[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

आंदोलन के नाम पर चक्काजाम कर जनता को परेशान करना गलत उज्जवला कराड़े।

आंदोलन के नाम पर चक्काजाम कर जनता को परेशान करना गलत उज्जवला कराड़े

17 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आह्वान पर पूरे प्रदेश के 78 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा द्वारा चक्का जाम कर बस्तर में सिलसिलेवार तरीके से हो रही भाजपा नेताओं की हत्या का विरोध जताया वही बिलासपुर में चक्का जाम के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता को लेकर केवल 45 मिनट में ही चक्का जाम समाप्त होने की बात पर आम आदमी पार्टी कि पूर्व शहर अध्यक्ष उज्वला कराड़े ने तंज कसा है और कहा है चक्काजाम के नाम पर इस तरह का आंदोलन करना गलत है चक्का जाम से 2 घंटे तक सड़क जाम रही जिससे आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा बिलासपुर में तो हद हो गई भाजपा नेताओं ने स्कूली बच्चों को जाने दिया ना एंबुलेंस को उज्ज्वला ने आगे कहा कि भाजपा में हमेशा से ही अनुशासनहीनता रही है यही कारण है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बिलासपुर सीट से भाजपा को करारी हार मिली थी और इस बार भी यही स्थिति निर्मित है भाजपा कार्यकर्ता अपने नेताओं की बात नहीं मानते जिसके कारण भाजपा दिनोंदिन गर्त में जा रही है।

बता दें कि कल भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर द्वारा उसलापुर में अमर अग्रवाल के नेतृत्व में चक्का जाम आयोजित किया गया था जिसका समय दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक था लेकिन इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर अनुशासनहीनता दिखाई और एंबुलेंस और स्कूली छात्रों को भी परेशान किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस और स्कूली बच्चों को भी चक्का जाम में रोके रखा जिसे लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने काफी नाराजगी जताई और चक्का जाम से अलग हो गए जिसके कारण 2 घंटे तक चलने वाला चक्का जाम केवल एक ही घंटे में समाप्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *