” इलाके में पहली बार मिला कंकाल फैली सनसनी पुलिस जांच में जुटी
” सिरगिट्टी के आवास पारा में एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक पर मिला कंकाल ।
सिरगिट्टी (फोटो )
सिरगिट्टी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में मानव कंकाल के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव कंकाल के मिले खोपड़ी और कुछ अवशेषों को कब्जे में लेकर फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजते हुई जांच में जुट गई है। निगम क्षेत्र सिरगिट्टी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सिरगिट्टी बन्नाक चौक निवासी सरोज साहू के सिरगिट्टी आवास पारा स्थिति जमीन पर निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों ने पूर्व में बने सेप्टिक टैंक से मिट्टी निकलने मिट्टी व डंप रेत की खुदाई की जैसे ही मजदूरों ने फावड़ा चलाया खोपड़ी नुमा आकार का कुछ चीज दिखाई दिया। मजदूरों ने मिट्टी हटाए वहां मानव का कंकाल दिखने लगा जिसकी सूचना मजदूरों ने जमीन मालिक को दी इसके साथ ही निर्माणाधीन मकान पर एक मानव कंकाल मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई देखते देखते वहां लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना वार्ड पार्षद सहित थाना सिरगिट्टी को दी। वही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को मिलने पर कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा के बाद कंकाल बाहर निकलवाया कंकाल के साथ उसके पहने हुए सफेद कलर का शर्ट नीले कलर का लोवर और एक चादर मिला जिसके आधार पर उक्त कंकाल किसी युवक का बताया जा रहा है वही आकलन लगाया जा रहा है कि युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष होगी सिरगिट्टी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(आखिर किसका है नर कंकाल पुलिस के लिए बनी चुनौती)
उक्त निर्माणाधीन मकान में चार वर्ष पूर्व सेप्टिक टैंक बनाकर कार्य बंद कर दिया गया था बीते कुछ दिनों से सामने की तरफ मकान बनाते हुए मजदूरों द्वारा पीछे टैंक से रेत व मिट्टी हटाने के दौरान नर कंकाल मिला है। वही युवक के कंकाल पर एक अंडर गारमेंट 90 नंबर का मिला है जिसे देखकर पुलिस युवक की उम्र का आकलन लगाई है परंतु अब यह नर कंकाल किस युवक का है ? यह शव यहां आया कैसे या किसी ने फिल्म के तर्ज पर हत्या को अंजाम देने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से ऐसा किया है ? यह सिरगिट्टी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।
(पूजा कुमार सीएसपी)
कंकाल मिलने की जानकारी जैसे ही मिली मौके पर जाकर देखा गया कंकाल के साथ एक शर्ट व लोवर मिला है। जिसके आधार पर कंकाल अज्ञात युवक का प्रतीत हो रहा है कँकाल सालो पुराना प्रतीत हो रहा है वही विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की युवक की मौत का असल कारण क्या है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836