रसोई गैस के दाम बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ रही है मोदी सरकार, डॉ उज्ज्वला।
–
बिलासपुर । केन्द्रीय की मोदी सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रूपये और व्यवसायिक गैस सिलेण्डर के दाम में 350 रूपये की वृद्धि किये जाने के विरोध में तथा गैस की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष डॉक्टर उज्वाला काराडे ने घरेलू एवं व्यवसायिक गैस सिलेण्डर को नेहरू चौक में रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्री स्मृतिरानी के मुर्दाबाद के नारे लगाए जिसमें सैकड़ों की तादात आम आदमी के कार्यकर्ता और पूर्व नगर अध्यक्ष डॉक्टर उज्वाला कराडे ओर युवा कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष उज्वाला ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महामारी संकट के बीच और होली त्यौहार के पूर्व रसोइ गैस की कीमतों का बढ़ाना केन्द्र की मोदी सरकार का गरीब विरोधी चेहरा उजागर करता है। पिछले आठ वर्षों में गैस सिलेण्डरों के दामों में राज्यों के चुनाव के महिनों को छोड़कर प्रतिदिन बेतहाशा वृद्धि की जा रही है, यह आम लोगों के घाव पर नमक छिड़कने के अलावा कुछ नहीं है । जब भी दाम बढ़ाये जाते हैं तो मोदी जी का नारा बहुत हुई मंहगाई की मार याद आता है, हम सरकार से कहना चाहते हैं कि “बहुत हुई मंहगाई की मार बस करो मोदी सरकार” । आम आदमी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष डॉक्टर उज्वाला कराडे ने सवाल किया कि उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेण्डर हासिल करने वाले गरीब परिवार के लोग 1200 रूपये की रसोई गैस खरीद सकते हैं ? आम आदमी पार्टी की उज्वला कराडे की मांग है कि सरकार अपनी संवेदना दिखाते हुए विपरीत परिस्थिति से जूझ रहे आम लोगों को राहत दे और एल पी जी गैस के दाम कम करे। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष उज्वाला कराडे और युवा कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836