[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेट करके की जा रही हत्या : भाजयूमो। गृहमंत्री का किया पुतला दहन

भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेट करके की जा रही हत्या : भाजयुमो गृहमंत्री का पुतला दहन

नवागढ़। सूरजपुर जिले के भैयाथान में रेत माफियाओं के द्वारा भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या की कथित कोशिश करने का भाजयुमो ने पुरजोर विरोध किया। बुधवार को घटना के विरोध में नवागढ़ विधानसभा के तीनों मण्डल में भाजयूमो ने उग्र प्रदर्शन किया। नवागढ़, मारो एवं खंडसरा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया।

भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, अभिषेक राजपूत एवं सुरेश निषाद ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में माफियाओं का राज चल रहा है। नशीले पदार्थों व रेत उत्खनन का अवैध कारोबार पनप रहा है। प्रदेश सरकार का जनता से कोई लेना-देना नहीं है वह सिर्फ अपने बड़े नेताओं को खुश करने में लगे हुए हैं ।

महामंत्री टीकम गोस्वामी, बालशंकर वर्मा, संदीप वैष्णव, दुर्जन साहू, मोनू गोस्वामी नव कहा कि कहा कि लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट करके हत्या की जा रही है। सूरजपुर जिला के भैयाथान के भाजयुमो अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह पर रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला किया। उनके दोनों पैरों पर गाड़ी चला दी गई, जिससे उनकी हालत गंभीर है।

इस दौरान नवागढ़ में जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान, चन्द्रपाल साहू, मिन्टू बिसेन, सुरेश साहू, देवादास चतुर्वेदी, मधु राय, निमिराज सोनवानी, गिरेन्द्र महिलांग, डॉ जगजीवन खरे, गोलू सिंहा, मनीष सेन उपस्थित रहे।

तो वहीं मारो में नरेन्द्र शर्मा, हरिकिशन कुर्रे, दुर्गा सोनी, बबलू राजपूत, अमिता बघेल, युपेश साहू, मुचकुंद राजपूत, वीरेन्द्र घृतलहरे, विजय डहरिया, बबलू बांधे शामिल हुए।

पडकीडीह में दयावंत धर बांधे, दीपक तिवारी, सुशील बनर्जी, रितेश मिश्रा, अनिल मिश्रा ,संतोष साहू कौशल सिन्हा, दीपक साहू ,डेरहू साहू, जकलू साहू ,गजेंद्र साहू, मिथलेश साहू, हिरेंद साहू, गोविद साहू युवराज साहू, यशवंत साहू, संजू सिंह राजपूत एवं भाजपा के सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *