[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

पेंड्रा मे सांस्कृतिक कार्यक्रम,रंगोली,चित्रकला, स्लोगन लेखन और लोक नृत्य का आयोजन कर प्रतिभागी को पुरस्कार एंव प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

आज विकासखंड पेंड्रा के पंचायत बंधी मे MOMENTUM Routine Immunization Transformation and Equit Project under USAID के अंतर्गत समर्थन “सेंटर फार डेवलपमेंट सपोर्ट” संस्था के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण में बेहतरीन सहभागिता के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,रंगोली,चित्रकला,
स्लोगन लेखन और लोक नृत्य का आयोजन कर प्रतिभागी को पुरस्कार एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि के रुप में समर्थन संस्था कि और से  सावन कुमार,चयन देवांगन,ममता निषाद ,सरपंच-नंदनी नागेश एंव आगंनबाड़ी सेविका-वैदेही अग्रवाल,पंच-कलिन्द्री केवट और प्राथमिक शाला बंधी से महिला शिक्षिकाओं के द्वारा सभी सक्रिय महिलाओं, मितानिन ,और अन्य सहयोगी महिलाओं का सम्मान किया गया ।इस कार्यक्रम में पंचायत के सभी महिला उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *