भूपेश बघेल सरकार ने अपने पांचवा बजट पेश करते हुए छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों का ध्यान रखा है, इस बजट में छत्तीसगढ़ सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,सहायिकाओं, स्वच्छता कर्मियों,स्वास्थ्य कर्मियों, होमगार्ड के जवानों के साथ-साथ, 101 नए आत्मानंद विद्यालय,23 नवीन महाविद्यालय, 4 मेडिकल कॉलेज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास के लिए नवीन घोषणा, अधोसंरचना विकास मद के लिए पर्याप्त राशि की घोषणा एवं कोटवारों के मानदेय में वृद्धि, वृद्धावस्था, बेसहारा पेंशन में राशि में वृद्धि कर, किसी प्रकार के नए कर नहीं लगा कर,सभी वर्गों का ध्यान रखा है, चुनाव के समय नारा लगाया जाता था,भूपेश है तो भरोसा है, इस वाक्य को भूपेश बघेल सरकार ने चरितार्थ किया है, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने भूपेश बघेल के द्वारा पांचवी बार प्रस्तुत किए बजट के दौरान अपने प्रतिक्रिया में व्यक्त किया है, उन्होंने यह भी कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को उन्नत बनाने एवं छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास हेतु इस बजट में अनेकों प्रावधान किए हैं, यह बजट जनकल्याणकारी है, जो भविष्य में छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण, गड़बो नवा छत्तीसगढ़ वाक्य को स्थापित करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा,,,
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836