[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

पेंड्रा तहसील भगवान भरोसे ? असुविधा से भरपूर तहसील।

पेंड्रा तहसील भगवान भरोसे
नहीं है कोई मां-बाप जनता का
जीपीएम से कृष्णा पांडे की खबर

समय 3:20. जनता भूखी प्यासी तहसील के सामने बैठे सुबह 10:00 बजे से तहसील के सामने बैठी जानफा तहसीलदार का बाट जोह रहे है. पेट खाली पीने को पानी नहीं घर मे बिलखता बच्चा लोग अपनी पुकार का इंतजार कर रहे मगर अब तो 3.30हो चूका फिर भी जनता अपना बारी की पेसी का प्रतीक्षा ख़त्म नहीं होगा जबतक 5न बज जाये. इन गरीबो को क्या मालूम की मंगलवार को TL मीटिंग होती है. क्या पूरा दिन ही मीटिंग होता है आखिर मे 3.20तक तहसीलदार तहसील कार्यालय नहीं आना व बाबू को भी समय नहीं मालूम की कब साहब आएंगे.
सकोला कोटमी रहे सोनू अग्रवाल जी को छेत्र के बच्चा बच्चा जनता है इतने नामी होने पर उनको पेंड्रा तहसीलदार बनाया गया है
जिन्हे मेरे द्वारा पत्रकार.hrdc gpm. अध्यक्ष वस rti संघ gpm अध्यक्ष फोन लगा कर आने सम्बन्धी जानकारी लेना चाहा जो मेरे फोन को 3बार काटा गया जिससे मै जनता को सहानुभूति नहीं दें पाया
आपको अवगत करा दू की तहसील पेंड्रा के आसपास कोई भोजनालय नहीं है और ना ही वहा सामने कोई पानी की व्यवस्था है. आखिर मे ये फरियादि सुबह 10बजे से बैठे है साम तक अपनी हाजिरी दें रहे है आखिर मे कोई इनका सुध लेगा भी या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *