जीपीएम में वर्षों से जमे अधिकारी कर्मचारियों का तबादला क्यों नहीं
यूं ही देखा जाए तो साथी कर्मचारियों को 5 वर्ष में ही तबादला करना होता है. परंतु जीपीएम में जबसे जिला नहीं बना था तब से ही यहां पर लोग जमे हुए हैं तथा अभी तक जमे हुए हैं कोई 15. से 20 वर्षों से यहां पर जमा हुआ है इसका क्या तात्पर्य है. शासकीय नियम यह कहता है कि गृह क्षेत्र में किसी भी अधिकारी कर्मचारियों को पदस्थ नहीं किया जाना चाहिए परन्तु तो यहां तो सभी गृह क्षेत्र में ही सभी अधिकारी कर्मचारी डटे हुए हैं. जिससे अपराध पर अंकुश लगाना संभव नहीं है.छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति जी पीएम के जिला अध्यक्ष श्री कृष्णा पांडे ने बताया कि यहां कई वर्षों से अधिकारी कर्मचारी अपना डेरा डाले पड़े हुए हैं. जिससे क्षेत्रीय लोगों से उनका पूर्ण संपर्क हो चुका है. तथा सभी कार्य मनमौजी तरीके से चल रहा है. और यही अपराधीकरण का प्रारंभिक तौर होता है. आदरणीय छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मेरा सादर निवेदन है कि जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही वर्षों से जमे हुए कर्मचारियों का तत्काल तबादला कर आप के बनाए हुए नए जिला gpm को सुदृढ़ करें
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836