[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

मुख्यमंत्री ने दिया विशेष तोहफा..राजनैतिक सलाहकार ने बताया.. बेटियां करेंगी देश दुनिया में बिलासपुर का नाम रोशन..

 

बिलासपुर -:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रविवार को ग्राम पंचायत नंगोई और लखराम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया। स्थानीय लोगों समेत जन प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श भी किया। लोगों की समस्याओं को गौर से सुना साथ ही शासन की योजनाओं के बारे में भी बताया। प्रदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार की नीतियों से छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो रहा है। प्रदेश का आज हर वर्ग खुशहाल है। खासकर युवाओं और किसानों में प्रगति के साथ जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

अपने उद्बोधन में प्रदीप शर्मा ने सरकार की नीतियों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। स्थानीय लोगों से सीधे संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल के नीतियों के चलते आज सभी वर्गों में उत्साह देखने को मिल रहा है। क्या युवा,क्या किसान क्या व्यापारी,क्या कर्मचारी सभी लोगों को प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं को लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रदीप शर्मा ने गौठान समिति,राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को बताया कि हमने अभी तक क्या किया है। सरकारी की नीतियों से जनता को क्या फायदा पहुंचा है। इस बात की जानकारी को प्रदेश की एक एक जनता तक पहुंचाना है। प्रदीप शर्मा ने बताया कि बेशक देश पर आर्थिक मंदी का प्रभावन दिखने लगा है। लेकिन प्रदेश सरकार की कुशल नीतियों के कारण आज छत्तीसगढ में आर्थिक मंदी का कोई असर नहीं दिखाई देता है।

प्रदीप शर्मा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बताया कि सभी लोग अपनी जिम्मेदरियों का बखूबी के साथ निर्वहन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बजट में सभी वर्गों को कुछ ना कुछ दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया साथ ही जनप्रतिनिधियों की भावनाओं का भी सम्मान किया है। उन्होने महिला स्व.सहायता समूह और ग्रामवासियों को बताया कि उनकी मांग और सभी प्रकार की स्थानीय समस्याओं को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है। इसलिए किसी को ना तो मायूस होने की जरूरत है और ना ही किसी को आक्रोश जाहिर करने का मौका मिलेगा क्योंकि प्रदेश के मुखिया सभी की समस्याओं का जल्द ही निराकरण करेंगे और प्रदीप शर्मा ने ग्रामवासीयों के मांग पर नंगोई में नए गौठान के लिए प्रस्ताव भेजवाया।

प्रदीप शर्मा ने इस दौरान उपस्थित लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट में एलान किया है कि अकलतरी में महाविद्यालय का खोला जाएगा। क्षेत्र की जनता के लिए प्रदेश के मुखिया बहुत बड़ा उपहार दिया है। अब हमारी बेटियां स्कूल के बाद शहर की परेशानियों का सामना करने घर से दूर नहीं जाएंगी। अकलतरी समेत आसपास क्षेत्र के बच्चे बच्चियां पढ़ने आएंगी पढ़ लिखकर क्षेत्र समेत देश दुनिया में बिलासपुर और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होने बताया कि भूपेश है तो हर समस्या का समाधान मुमकिन है। हमें खुशी है कि मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार हमारे बीच आए और उपस्थित लोगों की समस्याओं को ना केवल गंभीरता से सुना। बल्कि जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया है।

इस अवसर पर नगोई सरपंच गंगोत्री बुधनाथ पैगोर, उपसरपंच संतोष ठाकुर,बैमा सरपंच दीपक नायक,समीर शास्त्री,गुलाब शास्त्री,अजय पांडेय,मनहरण केशरवानी, तेजसिग गौतम,टीकम सिंह, अशोक शास्त्री,सतानन्द साहू,ग्राम पंचायत लखराम सरपंच श्रीमति बबीता वर्मा, श्रीमति बिरझा भोई,सीता देवी साहू,सविता साहू,इतवारा यादव,अनिता साहू,राजेश्वर देवांगन,प्रमोद यादव,आशीष गुप्ता, रामकुमार केवट,संतोष धीवर, एस.के राय,रामचरन भोई,रामकुमार भोई,घनश्याम गुप्ता,लव बघेल,उत्तम यादव, दूर्गेश यादव,शत्रुहन देवांगन, मेलाऊराम बलदाऊ श्यामले, बालचंद वर्मा,लतेल कुंभकार, मुन्ना केवट,मनहरन कुंभकार, नारायण साहू,प्रहलाद साहू, लतेल यादव,श्रीमति मनीषा यादव,संजय देवांगन,राजीव युवा मितान‌ क्लब के सदस्य व ग्रामीण जन‌ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *