*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने की जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे से मुलाक़ात*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की अध्यक्षता में. दगोरी ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीण, ग्राम पंचायत मंगला, बेलटूकरी, पासिद के ग्रामीणों ने जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे से मुलाक़ात की। इस मौके पर कौशिक ने वर्ष 2020 में ग्रामीणों के मांग अनुसार अरपा नदी एवं शिवनाथ नदी में एनिकट से उध्वन सिंचाई का बजट में प्रस्ताव रखा गया था जिसमें दुर्गडीह मंगला, बेलटूकरी, मटियारी गांव में 2240 हेक्टेयर जमीन सिंचित होना है और हजारों किसानों को लाभ मिलना था जिसकी स्वीकृति नहीं मिली थी। साथ ही ग्राम दगोरी स्थित बावा तालाब मे शिवनाथ नदी से पानी लाने योजना को स्वीकृति प्रदान करना है जो कि 2020 से लंबित पड़ा है और प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली है जिसकी बात को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रखी इस दौरान मंत्री रविन्द्र चौबे ने इस मामले को तत्काल प्राथमिकता में करने का अश्वासन दिया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सोमेश तिवारी मंडल अध्यक्ष बिल्हा, सरपंच प्रतिनिधि मंगला अंजोर सिंह पटेल, घनश्याम कौशिक सरपंच दगौरी, राधे श्याम पटेल, अशोक दीक्षित, नरोत्तम यादव, नंदकुमार सोमनाथ ,गणपत पटेल, शंकर लाल पटेल, विशाल पटेल, मिट्ठू पटेल, रेवा पटेल, बिंदा यादव उपस्थित थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836