[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

बातें कम, काम ज्यादा करने में रखता हूं विश्वास -रामशरण यादव, जनसेवा को जीवन मूल मंत्र है माना -त्रिलोक चंद्र श्रीवास,(कोनी में लाखों के विकास कार्यों का भूमि पूजन संपन्न )

बिलासपुर-नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस वार्ड जोकि कोनी क्षेत्र में आता है मैं आज लाखों की विकास कार्य, जिसमें पुराने वार्ड क्रमांक 12 के सभी गलियों का सी.सी. रोड निर्माण कार्य, हैंडपंप खनन कार्य, एवं वार्ड क्रमांक 12 तथा स्वर्गीय प्रीतम कुर्रे के लाइन व राधा कृष्ण मंदिर से मुक्तिधाम जाने वाली लाइन में पाइप लाइन विस्तार कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामशरण यादव, महापौर नगर निगम बिलासपुर एवं कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति श्री शेख नसरुद्दीन ने किया, विशिष्ट अतिथि के रुप में एमआईसी मेंबर अजय यादव, श्री सुरेंद्र पांडे,श्री वाहिद अली, अधि. राकेश अग्रवाल, रामलाल यादव, सुरेश गढ़ेवाल, कन्हैया सोनवानी, जनक पांडे, पंचराम सूर्यवंशी, प्रभजोत सिंह एवं प्रवीण शर्मा आयुक्त जोन 8 थे, इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों जनों को संबोधित करते हुए महापौर श्री रामशरण यादव ने कहा कि कुछ लोग बहुत मीठी बातें लच्छेदार बातें करते हैं काम नहीं कर पाते, मैं बातें कम करता हूं ज्यादा काम करने में विश्वास करता हूं, भाई त्रिलोक चंद्र श्रीवास् आऔर वार्ड के पार्षद श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास्, लगातार रूप से क्षेत्र के विकास के लिए मुझसे लड़ते रहते हैं, अपनापन और अधिकार समझ कर लड़ते हैं, और मैं भी इनके द्वारा उठाए हुए सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास करता हूं, क्योंकि उनकी सभी मांगे जनहित में और जायज होती है, इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास्‌ ने कहा कि उन्होंने जीवन में जनसेवा को ही अपना मूल मंत्र बनाया है, जिसके तहत कोनी और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र एवं जहां से भी जो लोग उनके पास आते हैं उनको सेवा करने के लिए अपनी क्षमता अनुसार तत्पर रहते हैं, कोनी और बेलतरा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनके जीवन का लक्ष्य है, कार्यक्रम को श्री शेख नसरुद्दीन सभापति ने भी संबोधित किया एवं महापौर और त्रिलोक चंद्र श्रीवास् के राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं दी,और उन्होंने कहा कि जब से महापौर रामशरण यादव और वार्ड पार्षद श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास जीत कर आए हैं, लगातार इस अंचल में विकास कार्य करवा रहे हैं, कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र पांडे, वाहिद अली, पार्षद यादव ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी सचिव दीपक यादव ने किया, आभार प्रदर्शन जोन कमिश्नर श्री प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया, इस अवसर पर वार्ड के लोगों के द्वारा श्री रामशरण यादव, त्रिलोक श्रीवास, एवं सभापति का वार्ड पार्षद के नेतृत्व में गाजे-बाजे आतिशबाजी के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद श्रीमती योगिताआनंद श्रीवास श्री शंकर ध्रुव इस्माइल खान इरफान खान मन्नू खान जमील अंसारी जानकी पटेल अनिल पटेल मंदाकिनी सारथी सुभद्रा कहार विनोद कहार आशु सारथी शशि खांडे करण सिंह ठाकुर मनीष सोनवानी धर्मेंद्र आसरे, शिव सोनवानी,संजय केवट, आशु केवट ,राहुल श्रीवास ,हर्ष कश्यप दीपक श्रीवास सुरेश यादव प्रमोद यादव अंबुज अग्निहोत्री लाला यादव रवि यादव प्रशांत पांडे मोनू श्रीवास सोनू सिंह राजपूत प्रभजोत सिंह, इंजीनियर हितेश मक्कड़ उपायुक्त श्री लहरें जी,लालू यादव लकी जायसवाल उर्वशी, खुटे टंडन, घनश्याम, सूर्यकांत गढ़ेवाल चंदू गढ़ेवाल, प्रमोद यादव विद्या खांडे ,रत्ना बघेल, छोटी बघेल, मधु पटेल, रानू मानिकपुरी, प्रभा तिवारी अशोक दास मानिकपुरी राजू यादव राजू सारथी रमेश सारथी दीपक श्रीवास जंक्शन एंटोनी राहुल महानंद अब्दुल खान रामाधार यादव अंकित यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *