[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

वार्ड में पानी की समस्या, बोरवेल को खुला छोड़ मुख्यमंत्री के आदेश की हो रही है अवहेलना।

*वार्ड में पानी की समस्या, बोरवेल को खुला छोड़ मुख्यमंत्री के आदेश की हो रही है अवहेलना*

*जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के ठीक सामने के ठीक बोरवेल खराब*

नवागढ़ से अमित पाटिल की रिपोर्ट

नवागढ़ । गर्मी के दिन शुरू होते ही जगह जगह पानी की समस्या होने लगती है इसी तरह जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने वार्ड क्रमांक 9 में मोहल्ले वासियों को को पानी की किल्लतो का का सामना करना पड़ रहा है मोहल्ले वासी एक ही नल में लाइन लगाकर पानी भरते हैं पानी भरते समय उनके बीच हर हमेशा वाद-विवाद भी होता है वार्ड क्रमांक 9 में वार्ड वासियों के लिए पीने की पानी की सुविधा हेतु बोर खनन लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व कराया गया था, जिसमें पंचायत द्वारा मोटर पंप भी लगाया गया था आम लोगों को इसकी सुविधा भी मिल रही थी लेकिन सिर्फ दो माह चलकर मोटर खराब हो गया जिसके बाद से मोहल्ले वासियों को पीने की पानी की दिक्कत होने लगी मोहल्ले वासियों ने इसके संबंध में नगर पंचायत से कई बार शिकायत की लेकिन नगर पंचायत ने मोटर को दुरुस्त करवा कर लगवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके चलते मोहल्ले में 16 माह बीत जाने के बाद भी पानी की समस्या बनी हुई है । वही बोरवेल को खुला छोड़ दुर्घटना को चुनौती दी जा रही है, बोरवेल के आसपास रिहायशी इलाका होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे यहां पर खेलते हैं जो चिंता का विषय है, पिछले वर्ष जांजगीर चांपा जिले में ऐसे ही खुले बोरवेल में एक बालक गिर गया था जिसे कई दिनों की मशक्कत के बाद बोरवेल से बाहर निकाला गया था उसके बाद मुख्यमंत्री आदेश जारी किया था! छत्तीसगढ़ में कहीं भी बोरवेल खुला न रहे, मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है वहीं प्रशासन इस बोरवेल को प्रारंभ कर लोगों को पीने की पानी मुहैया नहीं करा पा रही है । मोहल्ले में रहने वाले बंटी यदु ने बताया नगर पंचायत से हमने पानी की समस्या हेतु कई बार शिकायत की है हमने इस समस्या को पार्षद को भी अवगत कराया लेकिन हमारे शिकायत पर नगर पंचायत व पार्षद के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है वही बोरवेल को खुला छोड़ दिया गया है।

*वर्जन* नगर पंचायत नवागढ़ सीएमओ टी आर चौहान

बोरवेल को सुधार कर जल्द ही वार्ड वासियों का समस्या का निराकरण किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *