[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

देवकर में दो राहगीर की हत्या, लकड़ी के चिरान से प्राणघातक हमला कर वारदात को दिया अंजाम, संदिग्ध गिरफ्तार।

*■देवकर में दो राहगीर की हत्या, लकड़ी के चिरान से प्राणघातक हमला कर वारदात को दिया अंजाम, संदिग्ध गिरफ्तार ■*

अमित पाटले की रिपोर्ट

*देवकर:-* नगर पंचायत देवकर के वार्ड क्रमांक-06 स्थित डेहरी रोड पर बीती शुक्रवार को आपसी रंजिश के चलते दो लोगों की हत्या हो गई , पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, मामले में देवकर पुलिस चौकी की टीम ने घटनास्थल से संदिग्ध बद्री यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मामले का अभी खुलासा नहीं किया है घटना के बाद पुलिस चौकी में ग्रामीणों का जमावड़ा देखने को मिला, हालांकि पुलिस चौकी में अफसरों की उपस्थिति में लगातार संदिग्ध से घटना, के सम्बंध में जानकारी ली जा रही है, ततपश्चात घटना की पूरी स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी।

जानकारी के मुताबिक घटना के आरोपी व दो मृतक सहित तीनो देवकर चौकी अंतर्गत बेरला विकासखंड के ग्राम बचेडी के रहने वाले है। जिसमे दोनों मृतक सुरेश ध्रुवे(45वर्ष) और विनोद यादव(40वर्ष) रात 08 बजे के आसपास देवकर से अपने गांव मोटरसाइकिल से वापस जा रहे थे, इसी दरम्यान डेहरी रोड पर बीच रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति ने लकड़ी के चिरान से लगातार प्राणघातक हमला कर दोनों को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया और वही घटनास्थल पर हंगामा करने लगा, जिसके बाद राहगीरों एवं बस्ती के रहवासियों के द्वारा पुलिस को सूचना दी । जिसके बाद चौकी स्टॉफ द्वारा आरोपी को गिरफ्तारी कर मृतकों का पंचनामा बनाकर शव की पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी के जोरदार जानलेवा प्रहार से मृतको के सर मैं गहरी चोट आई थी और वही सड़को पर खून के छीटें काफी जगह फैले हुए है। साथ ही अब राहगीरों को सड़क पर सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। इस घटना के बाद ग्राम बचेड़ी में मृतकों के यहां गमगीन स्थिति में परिजनों द्वारा रो-रोकर बुरा हाल है। हर कही इस दर्दनाक घटना की चर्चा की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल पर आरोपी काफी समय से राहगीरों को रोक-रोककर गाँव पूछ रहा था, जिसमे काफी लोगों ने रुकना मुनासिब नही समझा, वही मृतकों के रुकने पर अंधाधुंध हमला कर दोनों को पहले मौत के घाट उतार दिया उसके बाद लगातार काफी समय तक उनके ऊपर चिल्ला- चिल्लाकर लकड़ी के चिरान से वार करते गया, जो काफी सन्देहास्पद लग रहा था। घटना के बाद पुलिस को भी आरोपी को पकड़ने के मशक्कत करनी पड़ी।

ग्रामजनों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कुछ दिनों पूर्व ही पलायन से गाँव वापस लौटा था, वही उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके कारण उनके घर मे ज्योत-ज्वारा की स्थापना की गई थी। किन्तु घटना के कुछ वक्त पहले आरोपी घर मे ही आगजनी करते हुए गाँव से दूर वारदात करने पहुंच गया। जहाँ पर उन्होंने मृतकों के साथ गाँव बचेड़ी के ही कुल 108 लोगों को मारने की बात सामने आ रही है, जिससे व्यक्ति के मानसिक स्थिति ठीक न होने की अंदेशा लोगों ने जाहिर की है। हालांकि चौकी में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जल्द ही घटना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी मिल जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *