धान खरीदी को लेकर क्षेत्र के हजारों किसानों ने जताया मुख्यमंत्री और विधायक बंजारे का आभार
बेमेतरा /नवागढ़ अमित पाटिल की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धान खरीदी की सीमा बढ़ाए जाने को लेकर किसानों में हर्ष हजारों की संख्या में किसानों ने किया स्थानीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे से मिलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया । नवागढ़ विधानसभा में भेंट मुलाकात के दौरान उठी थी 15 से 20 क्विटल करने की मांग ।
बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा में 29 दिसंबर 2022 को भेंट मुलाकात के दौरान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नांदघाट में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम मुर्रा निवासी युवक ने धान खरीदी की सीमा 15 क्विंटल से 20 क्विंटल किए जाने का आग्रह किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुरा दिए थे ।
मुख्यमंत्री के विधानसभा समापन के दौरान किसानों की धान खरीदी की सीमा 15 क्विंटल से 20 क्विंटल किए जाने को लेकर पूरे प्रदेशभर में किसान खुशहाल नजर आ रहे हैं । वही हजारों। किसानों के द्वारा आज स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और किसानों ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी ।
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा किसानों में धान खरीदी की सीमा बढ़ाए जाने को लेकर अधिक खुशी है जिसे शब्दो मे व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं और किसान अब फिर से दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कह रहे हैं।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836