बिलासपुर नगर निगम की पांचवी सामान्य सभा और दूसरी वार्षिक बजट हंगामे के बीच आज सदन में पेश किया गया।
निगम सरकार में काबिज कांग्रेस मेयर रामशरण यादव ने 10 अरब 24 करोड़ 72 लाख 14 हजार के विकास कार्यो का बजट पेश किया गया है बजट में नगर निगम में शामिल नए जुड़े 15 ग्राम पंचायत और 3 नगर पंचायतों को प्राथमिकता दिया गया है. इधर सामान्य सभा के शुरू होते ही विपक्ष के भाजपा पार्षदों ने शहर के अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर निगम सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए जमकर नारेबाजी और हंगामा किया, हंगामे और नारेबाजी की वजह से चंदन की कार्रवाई को कई मर्तबा स्थगित भी करना पड़ा सदन में पेश इस बजट को मेयर रामशरण यादव ने शहर के विकास कार्यों के लिए बेहतर बताया तो वही नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी ने बजट को बोगस बताते हुए पिछले बजट में पास हुए 900 करोड का हिसाब मांगा।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836