4 साल में बदल गयी स्कूलों की तस्वीर..सभापति गौरहा ने कहा..शिक्षा के साथ गुणवत्ता स्कूलों का उन्नयन सरकार की प्राथमिकता
बिलासपुर-:- पिछले चार सालों में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का तेजी के साथ विकास हुआ है। खासकर शिक्षा क्षेत्र में सरकार ने मेहनत कर आधारभूत सरंचना निर्माण में ध्यान दिया है। पिछले 15 सालों की समस्याओं को भूपेश सरकार ने जनसहयोग से तेजी के साथ दूर किया है। यह बातें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जनता के बीच क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही।
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया पिछले पन्द्रह सालों में बेलतरा के साथ अन्याय हुआ। मात्र चार सालों में प्रदेश की सरकार ने समस्याओं का ना केवल निदान किया। बल्कि पूरी ताकत के साथ जनसहयोग से लोगों की समस्याओं को दूर किया है। अंकित गौरहा ने बताया कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण स्कूलों के मरम्मत और उन्नयन पर शासन ने कुछ समय पुर्व ही मेरे मांग पर 1 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की थी। उसके बाद जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान जानकारी मिली कि कुछ स्कूलों की मरम्मत व निर्माण कार्य छूट गए हैं उन्हें पुनः जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से राज्य शासन को प्रस्ताव भेज कर 2 करोड़ से अधिक रुपए की राशि मेरे जिला पंचायत क्षेत्र व बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों के लिए स्वीकृत की गई है। स्वीकृत कार्यों के लिए जिला पंचायत सभापति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार भी जाहिर किया है।
अंकित गौरहा ने बताया कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री ने विद्यालयों के समग्र विकास को लेकर ना केवल प्रयास किया है। बल्कि प्रयास को साकार भी किया है। शासन ने स्कूलों के मरम्मत उन्नयन,परिवर्तन के साथ-साथ अतिरिक्त कक्ष शौचालयों की स्वीकृति पर मुहर लगाकर विकास को नया गति दिया है।
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत कर भूपेश सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी से अंजाम दिया है। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि सामान्य सभा की बैठक में हमेशा स्कूलों की मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष की मांग और स्कूलों के उन्नयन को लेकर मांग को गंभीरता के साथ उठाया गया। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी हमेशा से मांग को गंभीरता से लिया। प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन के सामने पेश किया गया। राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री ने छात्र हित में कमोबेश सभी मांगों को गंभीरता के साथ लेकर विकास कार्यों को हरी झण्डी दिखाया है।
अंकित ने बताया कि लगातार मांग और शिक्षा विभाग के प्रयास से मेरे जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 में ग्राम पौंसरा (बनियाडीह) प्राथमिक स्कूल में 5.6 लाख,ग्राम उर्तुम मिडिल स्कूल 0.56 लाख,ग्राम फरहदा प्राथमिक स्कूल 6.12 लाख, ग्राम फरहदा मिडिल स्कूल 4.65 लाख,ग्राम परसाही प्राथमिक स्कूल 2.60 लाख, ग्राम परसाही मिडिल स्कूल 1.46 लाख,ग्राम धूमा मिडिल स्कूल 4.69 लाख,ग्राम ढेंका प्राथमिक स्कूल 4.85 लाख,ग्राम महमंद मिडिल स्कूल 1.13 लाख ग्राम महमंद प्राथमिक स्कूल 9.6 लाख,ग्राम महमंद हाईस्कूल 3.23 लाख,ग्राम नगरौड़ी मिडिल स्कूल 4.35 लाख, ग्राम सिलपहरी प्राथमिक स्कूल 4.68 लाख,ग्राम मगरउछला प्राथमिक स्कूल 1.87 लाख,ग्राम कोरमी प्राथमिक स्कूल 1.28 लाख,ग्राम लिमतरी प्राथमिक स्कूल 0.16 लाख के साथ बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बड़ी कोनी प्राथमिक स्कूल 1.25 लाख,ग्राम रमतला प्राथमिक स्कूल 4.2 लाख,ग्राम कछार मिडिल स्कूल 4.25 लाख,ग्राम बिटकुली प्राथमिक स्कूल 2 लाख,ग्राम बिटकुली मिडिल स्कूल 2.66 लाख,बिटकूली डीपरापारा प्राथमिक स्कूल 6.68 लाख,नगपुरा मिडिल स्कूल 5.99 लाख,मंजूरपहरी मिडिल स्कूल 1.98 लाख,ग्राम कड़री धनुहार पारा प्राथमिक स्कूल 4.83 लाख,ग्राम बसहा मिडिल स्कूल 3.1 लाख,ग्राम धौरामुड़ा प्राथमिक स्कूल 1.52 लाख,ग्राम धौरामुड़ा मिडिल स्कूल 5.6 लाख,ग्राम बामू प्राथमिक स्कूल 6.26 लाख,ग्राम बामू मिडिल स्कूल 3.1 लाख,निपनिया प्राथमिक स्कूल 1.6 लाख,ग्राम चौरहादेवरी प्राथमिक स्कूल 4 लाख, ग्राम उच्चभट्टी प्राथमिक स्कूल 1.52 लाख,ग्राम उच्चभट्टी पमिडिल स्कूल 1.82 लाख,ग्राम भील्मी प्राथमिक स्कूल 1.7 लाख,पांडेपुर प्राथमिक स्कूल 3.5 लाख,ग्राम भाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल 10 लाख,ग्राम जलसो प्राथमिक स्कूल 2.93 लाख,ग्राम जलसो भूरीभाठा 4.4 लाख,ग्राम परसदा प्राथमिक स्कूल 2.5 लाख,ग्राम परसदा नयापारा प्राथमिक स्कूल 2.7 लाख, ग्राम लखराम मिडिल स्कूल 5.86 लाख,ग्राम मटियारी प्राथमिक स्कूल 4.3 लाख,ग्राम मटियारी मिडिल स्कूल 3.86 लाख,बिजौर हायर सेकेंडरी स्कूल 15 लाख,ग्राम गोंदिया मिडिल स्कूल 2.9 लाख,ग्राम पेंडरवा प्राथमिक स्कूल 1.49 लाख,ग्राम मोहतराई मिडिल स्कूल 4.9 लाख,ग्राम सिंघरी मिडिल स्कूल 5.34 लाख,ग्राम भरवीडीह मिडिल स्कूल 4.41 लाख,ग्राम सेमरा मिडिल स्कूल 4.87 लाख के साथ 2 करोड़ रूपए से अधिक की राशि स्कूलों के मरम्मत,उन्नयन,परिवर्तन,संवर्धन के साथ अतिरिक्त कक्ष और शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत हुआ है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836