[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

निजी नर्सिंग होम की लापरवाही उजागर ,,, प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों की मौत।

निजी नर्सिंग होम की लापरवाही उजागर हुई है,,, जहां प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों की मौत।
रिपोर्टर, विष्णु कसेरा ।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के गृह संभाग सरगुजा के सूरजपुर जिले में एक बार फिर से निजी नर्सिंग होम की लापरवाही उजागर हुई है,,, जहां प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों की मौत का मामला सामने आया है,,, जिसके बाद परिजन थाने पहुंचकर निजी नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है, दरअसल पूरा सूरजपुर के तिलसिवां में स्थित रश्मि नर्सिंग होम का है ,,,

ग्राम भुवनेश्वरपुर की रहने वाली पूजा साहू को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था,,,,परिजनों का आरोप है कि वह 3 अप्रैल को पूजा को लेकर प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय आए थे, जहां उसका 4 अप्रैल तक इलाज किया गया,, लेकिन जब वह पूजा की हालत में सुधार नही हुआ तो वह उसे लेकर अंबिकापुर किसी अन्य हॉस्पिटल उपचार के लिए जाने पर विचार कर रहे थे,, इसी दौरान जिला चिकित्सालय सूरजपुर की डॉक्टर और रश्मि नर्सिंग होम के संचालक डॉ रश्मि ने उन्हें यह कहते हुए अपने नर्सिंग होम में एडमिट करा लिया कि जो वहां उपचार होगा वह उपचार उनके नर्सिंग होम में हो जाएगा

,,,परिजनों ने डॉक्टर रश्मि की बात मानते हुए पूजा को 4 अप्रैल की शाम डॉक्टर रश्मि के नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया जहां 5 अप्रैल को पूजा का बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ और कुछ देर बाद रात में पूजा ने भी दम तोड़ दिया वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस नर्सिंग होम पहुंचकर जांच में जुट गई है और शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर भेजा गया है,,, बरहाल इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग जांच करा कर दोषियों के ऊपर उचित कार्रवाई करने की बात करता नजर आ रहा है,,, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जीवन बचाने वाले डॉक्टर ही जब मरीजों को बरगला कर नर्सिंग होम का रास्ता देखो वो कर दिखाने लगे तो मरीजों की जान की हिफाजत कैसे हो पाएगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *