[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

समाज सेविका ने बच्चो और महिलाओ के साथ मनाया अपना जन्मदिन।

*समाज सेविका ने बच्चो और महिलाओ के साथ मनाया अपना BIRTHDAY….*

मुंगेली –
इंसान की जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल उसका जन्मदिन होता है…जिसमे वो बेहतर से बेहतर बनाना चाहता है….और कोशिश रहता है की जन्मदिन की यादगार पल के रूप में मनाया जाये…लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है…जो जनता की सेवा करते है और जनता के बीच में रहकर ही जन्मदिन मनाना ज्यादा पसंद करते है..और उनको ज्यादा कुछ दिखावा करने का और दुनिया के ताम झाम से भी कोई मतलब नहीं रहता है…दरसल हम बात कर रहे है मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के समाज सेविका की….जिन्होंने अपना जन्मदिन सादे समारोह में मनाया और जन्मदिन भी जनता के नाम कर दिया….
आपको बता दे मुंगेली विधानसभा की प्रदेश सचिव/निज सचिव नंदकुमार बघेल व राष्ट्रीय अध्यक्ष मतदाता जागृति मंच जानीमानी समाज सेविका डॉ सरिता भारद्वाज का जन्मदिन 4 अप्रैल को पड़ाव चौक में में ही नहीं बल्कि पुरे मुंगेली विधान सभा में धूमधाम से मनाया गया…..मुंगेली जिले के पडाव चौक में आतिश बाजी कर केक काटने के पहले ग्राम पंचायत अमलीकापा में महामाया मंदिर का दर्शन कर खुशहाली की कामना की….इसके बाद ग्राम पंचायत कुरानकापा,ग्राम पंचायत छटन, ग्राम पंचायत गाड़ाघाट,ग्राम पंचायत सेतगंगा में रामजानकी मंदिर मंे पूजा अर्चना किया….ग्राम पंचायत कमलपुर, पड़ाव चैक मुंगेली में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया….इस अवसर पर उनकी पुत्री ने उन्हे चांदी का मुकुट पहनाया । साथ ही उनके प्रशंसकों ने फेसबुक, वॉट्सएप् पोस्ट के माध्यम से साथ ही एकत्रित होकर उन्हे जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दी और लम्बी उम्र की कामना भी की…समाजसेवी डाॅ सरिता भारद्वाज ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चो और महिलाओ के साथ केक काट कर बडी धूमधाम से गाजे बाजे से अपना जन्म दिन मनाया । जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए सरिता भारद्वाज ने अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देकर आभार जताया…उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जन्मदिन के अवसर पर लोगों का प्यार मिला है इसके लिए वे हमेशा उनकी ऋणी रहेंगी। वही जब उनसे पूछा गया की आपने बच्चो और गाँव में अपना जन्मदिन क्यों मनाया तो उन्होंने कहा की वह जनता के लिए काम करती है….और उन्होंने जन्मदिन नहीं मनाया है बल्कि उनके चाहने वालो ने उनका जन्मदिन मनाकर यादगार पल बना दिया…जिसे वे कभी नहीं भूल सकती…और मासूम बच्चो और महिलाओ की भी जिद्द थी की हमारे बीच जन्मदिन मनाए तो मैंने भी उनकी बात नहीं टाली…और यही वजह रही की जन्मदिन को गाँव वालो के बीच मनाया गया…इस मौके पर सचिन सोनी, मदन लाल पटेल, द्वारिका वस्त्रकार, राजेंद्र यादव, पोमन तिवारी, केशव राजपूत, संपत साहू, हनी, संजय कुर्रे, प्रीति साहू, पुष्पा, अनिता, सुनीता , सुमन, मनु, नैंसी, चंद्रिका, कमलेश यादव, एवम् अन्य साथीगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *