महामाया चौक सरकंडा से लेकर तुरकाडीह बाईपास रोड मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे में अंधेरा छाया रहता था ,कांग्रेस नेता/ बॉलीवुड अभिनेता एवं वार्ड क्रमांक 68 के मार्गदर्शक त्रिलोक चंद श्रीवास् ने अपने सहयोगियों सहित कुछ माह पूर्व इस विषय में जिला के कलेक्टर निगम आयुक्त एवं महापौर का ध्यान आकृष्ट कराया था, जिसके तहत 15 वे वित्त योजना के अंतर्गत रुपए 19000000 की राशि स्वीकृत करके स्ट्रीट लाइट कार्य लगाने का आज भूमि पूजन महापौर श्री राम शरण यादव सभापति शेख नसरुद्दीन कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद श्रीवास विद्युत विभाग के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गोयल एमआईसी मेंबर अजय यादव एवं अन्य पार्षदों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद श्रीवास् ने इस कार्य के लिए निगम आयुक्त सहित महापौर रामशरण यादव एवं जिलाधीश का आभार व्यक्त किया है श्री त्रिलोक चंद श्रीवास ने कहा कि नेशनल हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगने से सिर्फ समीपस्थ वार्ड निवासियों को फायदा नहीं होगा वर्णन इस मार्ग पर चलने वाले लाखों लोग इससे लाभान्वित होंगे, और कोनी प्रदेश की शिक्षा धानी है एजुकेशन हब के रूप में कोनी जाना जाता है, तीन विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज एग्रीकल्चर कॉलेज एशिया का सबसे पहला और बड़ा एम आईटीआई महिला आईटीआई b.ed कॉलेज जैसे दर्जनों शैक्षणिक संस्थान है पूरे देश से लोग यहां आते जाते रहते हैं इस देश में भी कोनी क्षेत्र सरकंडा क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होने सेबिलासपुर का पूरे देश में नाम रोशन करेगा, मुख्यमंत्री जी के मनसा अनूरूप गढ़ रहा है, छत्तीसगढ़ बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ बिलासपुर के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ का विकास माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है, आज के भूमि पूजन कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नसरुद्दीन विद्युत विभाग के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गोयल एमआईसी मेंबर अजय यादव मनीष गढ़ेवाल श्याम साहू पार्षद श्रीमती पुष्पा तिवारी पार्षद राजेंद्र यादव पार्षद प्रतिनिधि बाला भोसले सोनू सिंह राजपूत मोनू श्रीवास जोन आयुक्त प्रवीण शर्मा विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री सुब्रत कर सहित नगर निगम के कर्मचारी एवं वार्ड वासी उपस्थित थे
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836