दबंगों ने काट लिया धान
डंडे के बल पर कर लिया कब्ज़ा
कोटमी (tilora)जीपीएमजीपीएम से कृष्णा पाण्डेय की खबर,
वन अधिकार अधिनियम द्वारा करीब 30 वर्षों से काबिज रामलाल भैना पिता रेवन सिंह तिलौरा कोटमी निवासी भूमि कक्षा क्रमांक 2359,1458/06 मे करीब 30वर्षो से काबिज हो कर खेत बना कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था तथा शासन द्वारा वन अधिकार पट्टा भी प्राप्त किया.
की अचानक गाँव के कुछ दबंगो की नजर लहलाहाती धान के फसल पर पड़ा जिसमे दसरथ, लल्लू, बबलू, व शुकला राम उराव शामिल है ने दबंगई दिखाते हुवे लाठी डंडे के बाल पर 2021मे रामलाल भैना के धान की फसल काट कर ले गए तथा रामलाल को धमकी देते हुवे कहा की जो करते बने वो कर लेना
आज दो वर्षो से रामलाल न्याय के लिए दर दर भटक रहा है
राम लाल ने आदिवासी विकास जीपीएम कलेक्टर को इसकी लिखित शिकायत दिया है
जिस जाँच कमेटी मे तहसीलदार सकोला कोटमी, व 4अन्य सदस्यो की भी नियुक्ति कर 7दिनों के अंदर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है
वब देखना यह होगा की जाँच कमेटी की क्या रिपोर्ट प्रस्तुत होती है तथा रामलाल को न्याय कहा तक मिल पाता है?
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836