*बीरनपुर के कातिलों की पहचान बताने वाले को मिलेगा दस हजार रुपए*
बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर से लगे हुए ग्राम कोरवाय में दिनांक 11 अप्रैल 2023 को दो अज्ञात शव मिले थे जिनकी पहचान रहीम मोहम्मद एवं ईदुल मोहम्मद साकिन बिरनपुर के रूप में हुई थी, जिनके कातिलों के विरुद्ध भादवि 302 धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है अपराध पंजीयन के पश्चात अज्ञात आरोपियों की अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस लगातार कातिलों की तलाश में जुटी हुई है, बेमेतरा पुलीस द्वारा एक उद्घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि जिला बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट क्षेत्र में मृतक रहीम मोहम्मद एवं ईदुल मोहम्मद साकिनान बिरनपुर शक्तिघाट की अज्ञात आरोपी द्वारा की गई हत्या से संबंधित थाना साजा के अपराध क्रमांक 92 / 2023, धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही है। अपराध पंजीयन के पश्चात् अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के सार्थक प्रयास के बावजूद अभी तक आरोपियों के संबंध में कोई माकूल सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है।
अतः आई कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा कमांक 80 (ए) में निहित प्रावधानों के अनुसार घोषणा करते हुए कहा की उपरोक्त प्रकरण के अज्ञात अरोपियों के संबंध में जो कोई व्यक्ति किसी प्रकार से ऐसी कोई सूचना / जानकारी देगा जिसके आधार पर उपरोक्त घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की पतासाजी / गिरफ्तारी हो सकेगी, ऐसी सूचना देने वाली व्यक्ति को 10,000 /- (दस हजार रूपये ) की नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गुप्त रखा जायेगा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा का निर्णय अंतिम होगा। पुलिस ने सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो इस प्रकार है, 9479190088 9479191400 ,9479191402, 9479192013 , 9479192041 इनमें से किसी भी नंबर पर फोन लगाकर सूचना दिया जा
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836