बेरोज़गारों को रोज़गार दिलाने आंदोलनरत युवा कांग्रेशियो की SECL प्रबंधन से हुई सकारात्मक वार्ता।
बिलासपुर ,तीन माह से बेरोज़गारों को रोज़गार दिलाने आंदोलनरत युवा कांग्रेस एवं अप्रेण्टरशिप शिक्षुओं की एसईसीएल घेराव के बाद प्रबंधन से चर्चा हुई है।
आपको बता दे की एसईसीएल के द्वारा छत्तीसगढ़िया बेरोज़गारों की लगातार अनदेखी की जा रही है। अपरेंटेरशिप शिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण के दौरान लेबर कार्य कराने का आरोप भी आंदोलनरत छात्रों द्वारा लगाया जाता रहा है, एसईसीएल भर्तियों में भाई,भतीजावाद कर अपनो को लाभान्वित करने का कार्य प्रबंधन द्वारा वर्षों से किया गया है,युवा बेरोज़गारों को रोज़गार दिलाने,भू विस्थापितों एवं आश्रित मामलों के निराकरण एवं ऐसी कुसंगतियों और छत्तीसगढ़िया बेरोज़गार विरोधी एसईसीएल के रवैये के विरुद्ध युँका का 09 सूत्रीय माँगो को लेकर घेराव प्रदर्शन किया गया था।
सर्वप्रथम दिसम्बर माह में युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल SECL के CMD से मुलाक़ात कर बेरोज़गारों के हित में सकारात्मक निर्णय लेने बात रखी दिनांक 23/12/220 को युवा एवं SECL प्रबंधन की उक्त बैठक में बेरोज़गारों हेतु शीघ्र सीधी भर्ती निकालने Cmd द्वारा आश्वस्त किया गया था। परिणाम स्वरूप माइनिंग सरदार एवं सर्वेअर पद की भर्ती प्रक्रिया का नोटिफ़िकेशन भी जारी किया गया परंतु अपरेंटेरशिप के 4200 शिक्षुओं हेतु किसी भी प्रकार से प्रबंधन द्वारा सुध नहीं लिए जाना प्रबंधन की वादा खिलाफ़ी एवं आंदोलनरत बेरोज़गारों की अनदेखी निरूपित हो रही थी।
लगातार युवा कांग्रेस द्वारा प्रबंधन से चर्चा कर इस जनहितैषि कार्य में एसईसीएल द्वारा सकारात्मक पहल करने के आग्रह के बाद भी पहल ना हो पाने से क्षुब्ध युवा कांग्रेस द्वारा 10/04/23 को एसईसीएल मुख्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया गया।
प्रबंधन द्वारा युवा कांग्रेस के दो घंटे के प्रदर्शन के उपरांत वार्ता हेतु मुख्यालय के भीतर बीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को ले ज़ाया गया। वार्ता हेतु CMD की उनुपस्थिति में DP से वार्ता करने बात रखी गयी परंतु युवा प्रतिनिधिमंडल CMD से ही वार्ता पर अड़े रहा,शाम पांच बजे तक मुख्यालय के भीतर अधिकारियों के कक्ष के बाहर धरने पर बैठे यंकाइयों और अपरेंटेरशिप शिक्षुओं के प्रतिनिधियों को CMD से अगले दिन भेंट कराने के लिखित आश्वाशन के बाद प्रतिनिधिमंडल 11/04 की होने वाली CMD बैठक हेतु सहमति प्रदान कर धरने से उठे।
अगले दिन एसईसीएल CMD के युवा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपनी 09 सुत्रिय माँगों के समाधान हेतु बैठक किए जिसमें CMD से आग्रह किया गया की बेरोज़गारो के प्रति सहानुभुति पुर्वक विचार कर वार्ता को आगे बढ़ाएँ, CMD द्वारा आश्वस्त किया गया सभी बच्चे मेरे बच्चों के समान है उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विधि सम्मत जो भी सम्भव होगा उसे मेरे और कम्पनी के द्वारा अवश्य किया जाएगा।
आशा और विश्वास के साथ प्रबंधन और आंदोलनकारी यूंकाइयों के मध्य लगभग एक घंटा चली बैठक में कुछ मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लिया गया और कुछ पर नियमों का हवाला देकर छोड़ दिया गया, अपरेंटेरशिप शिक्षुओं के प्रशिक्षण के दौरान लेबर कार्य कराए जाने की शिकायत और इसके साक्ष के विषय में CMD द्वारा director पर्सनल (डी पी) को इसकी जाँच करने निर्देशित किया गया।
युवा कांग्रेस का आरोप है कि हमारे प्राकृतिक संसाधन हमारे जल – जंगल – ज़मीन का दोहन शोषण कर SECL करोड़ों रुपय कोयला खनन कर कमा रही है परंतु हमारे प्रदेश के युवा बेरोज़गारों को रोज़गार दिलाने की जब भी बात होती है तो नियम क़ानून का हवाला देकर हम छत्तीसगढ़ियों से छल किया जाता रहा है परंतु CMD आप से उम्मीद है आप हम बेरोज़गारों के साथ सहानुभुतिपुर्वक विचार कर निर्णय लेंगे। CMD ने आश्वस्त किया कि आगामी भर्तियों में योग्यतानुसार ITI शिक्षुओं को प्राथमिकता एवं रिक्त पदों हेतु सीधी भर्ती के माध्यम से बेरोज़गारों को रोज़गार दिलाने के कार्य पर पूर्ण रूप से सहानुभुतिपुर्वक विचार कर कार्य्योजना बना कार्य किया जाएगा।
CMD से सकारात्मक चर्चा उपरांत आंदोलनरत ITI शिक्षुओं द्वारा SECL के समक्ष पचास दिन से कर रहे क्रमिक हड़ताल को वापस लिया गया और आंदोलन का पंडाल स्वयं ही निकाला लिया गया ।
इस सम्पूर्ण आंदोलन और उसके प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से उपस्थित शिबली मेराज खान, सिद्धांश मिश्रा, अनस खान,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आदिल आलम खैरानी,बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव,विक्की यादव,अपरेंटेरशिप आंदोलन के प्रतिनिधि राकेश यादव,अजय यादव अध्यक्ष बेलतरा विधानसभा के साथ अनस खोखर, फारूख खान, विक्की यादव, तरूण यादव, सुजल खरे, अपोलो मिश्रा, कान्हा • साहू, गौरव दिवाकर, अमित यादव, जय गहवई, रवि यादव, सोनू, अयाज, विशाल सोनकर, आयुश यादव, आशीष गढ़वाल, राम यादव, सक्षम चौहान, दीपक रजक, साजिद खान, गुलशन यादव, उपेन्द्र कुर्रे, अनिस यादव, बिट्टू भूपेन्द्र साहू प्रतीक तिवारी, सानू खान, आई.टी.आई. शिक्षु व आन्दोलनरत साथी राकेश यादव, विजय, मोहन जायसवाल, जय कुर्रे, कमलेश देवांगन के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836