जीपीएम, कृष्णा पांडे की रिपोर्ट
मरवाही में रहने वाले एक बेरोजगार युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। सरपंच पति ने उसे कंप्यूटर ऑपरेटर पर नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे 1 लाख रुपए ऐंठ लिए। इस दौरान उसे बिल्कुल भी अहसास नहीं हुआ कि वो किसके जाल में फंस गया है।
दरअसल मरवाही सरपंच श्रीमती एवं पति भूतपूर्व सरपंच योगेंद्र सिंह नहरेल पर आरोप है की इनके द्वारा नौकरी के नाम से 1 लाख रुपए लिया गया है जिसपर न ही नौकरी लगवाई गई और न ही पैसों को वापस किया जा रहा है प्रार्थी ने पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है बता दे मरवाही ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सरपंच पति का नया कारनामा सामने आया है मुकेश मानिकपुरी प्रार्थी ने थाने में गुहार लगाई है कि इन दोनों के द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी के नाम से 60000 कैश एवं 40000 ऑनलाइन लिया और आज तक नौकरी नही लगाई न ही पैसे वापस किए। वैसे आपको बता दे कि ये इनका नया कारनामा नही है इनके द्वारा पंचायत में 16 दुकान अवैध निर्माण कराकर बेच दिया,125 बोरी चावल चोरी,165 क्विंटल चावल में अंतर का मामला,15 वे वित्त में घोटाला, और इतना ही नही माननीय उच्च न्यायालय से स्टे लाकर शाषन प्रशाशन को गुमराह कर रहे है और आज पर्यंत तक शासन प्रशाशन भी मूक बधिर बनकर कुछ नही कर पा रही है ऐसा प्रतीत होता है बस नोटिस पर नोटिस का खेल चल रहा है । अब देखना ये है कि इस शिकायत में क्या कार्यवाही होती है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836