[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

यज्ञ सम्राट सियाराम दास महराज के मार्गदर्शन में 21 कुंडीय श्रीगणेश महायज्ञ जारी, रोजाना पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु ।

यज्ञ सम्राट सियाराम दास महराज के मार्गदर्शन में 21 कुंडीय श्रीगणेश महायज्ञ जारी, रोजाना पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु ।

अमित पाटले की रिपोर्ट

 

बेमेतरा, विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जौंग में भक्ति भाव की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है । यज्ञ सम्राट सियाराम दास महराज खाखी बाबा मठ हिंगोली महाराष्ट्र के मार्गदर्शन में 21 कुंडीय श्रीगणेश महायज्ञ जारी है । गांव में शिवनाथ नदी के किनारे राम कथा व्यास संत राजीव लोचन दास महाराज के मुखारविंद से राम कथा का वाचन किया जा रहा है । राम कथा के दूसरे दिन कथा व्यास ने कहा कि राम ही ब्रम्ह है । चरित्र ही कथा है और मानस ही राम भक्त है । भगवांन चरित्र के माध्यम से मनुष्यो से जुड़ते है ।  इसलिए वो श्रेष्ठ आचरण करते है । जिससे जीव उसका अनुसरण करते हुए, उनके पीछे चल सके । यह राम चरित्र मानस शब्द का अर्थ है ।  हम सभी राम भक्तों सम्पूर्ण राम चरित मानस का पाठ कर अपने सांस्कारिक जीवन को सफलतापूर्वक जीवन जीना चाहिए ।  रामयण ही एक ऐसा ग्रंथ है । जिसका पाठ करने से ही मानव जीवन का कल्याण होगा । रामकथा में मुख्य यजमान किसान नेता योगेश तिवारी और आसपास के गांवों के हज़ारों ग्रामीण उपस्थित थे ।

 

 

हजारों श्रद्धालु राम कथा व श्री गणेश महायज्ञ में हुए शामिल

 

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, हर्षवर्धन तिवारी, सर्व हिंदू समाज जिला अध्यक्ष शत्रुहन साहू, रोशन दत्ता, व्यास नारायण तिवारी, संतोषी तिवारी, नरेश मल्लाह, प्रबल सिंह जेवरा,जेवरा सरपंच संध्या सिंह ठाकुर, राजा पांडे जी बेमेतरा, विनोद सिंह, बोधीराम निषाद, सनत पांडे किरीतपुर, पियूष शर्मा, कृष्णा साहू, रामकुमार सेन, मन्नू साहू, अभिषेक माली, किशोर ध्रुव जी, सरजू साहू, युगल सिंह चौहान, ज्योगी प्रसाद यादव, मनोज सिन्हा, नरेश राय, शिवम् दिवान, यशवंत टंडन, वाशु साहू समेत हजारों श्रद्धालु राम कथा व श्री गणेश महायज्ञ में शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *