[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

जल जीवन मिशन कार्यों में गुड़वक्ता हीन कार्य की, कलेक्टर से किए जांच की मांग,लेकीन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं?

 

जल जीवन मिशन कार्यों में गुड़वक्ता हीन कार्य की, कलेक्टर से किए जांच की मांग,लेकीन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं?

गौरेला पेंड्रा मरवाही से कृष्णा पांडे

जिले मे बीते 1 माह पूर्व जिला कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही को जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार एवं गुडवत्ताहीन की जाँच के लिए लिखित शिकायत भा.ज.पा. अ.जा. जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सोनवानी के द्वारा किया गया था परन्तु अभी तक कोई जाँच न कार्यवाही हुआ लगाता है पड़ताल में योजना की स्थिति भयावह नजर आता इस लिए जिला प्रशासन भी कार्यवाही करने के लिए अपनी सुस्ती दिखाई दे रही है। बता दे की योजना में ऐसे कई क्षेत्र मे अधिकांश एक बूंद तक पानी नसीब नहीं हुई और जमीनी स्तर मे देखा जाए मटियाडांड जल जीवन मिशन कार्यों में लापरवाही,गुड़वक्ता हीन कार्य कराए जा रहे हर प्लेट फार्म तो बना लेकिन कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ अभी से दरारें पड़ रहा साथ बता दें कि पूर्व में ग्राम पंचायत मटिया डाँड़ के सिकायत विभाग को है,लेकिन अपने जिम्मेदारी से भागते नज़र आते हैं,इसे पीएचई के अफसरों की मानें तो योजना मे पूर्णता भर्रा शाही कर भ्रष्टाचार को बड़े पैमाने मे मान्यता दिया गया है।

जल जीवन मिशन की महती योजना आदिवासी बाहुल्य गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दम तोड़ रही। बीते दिनों मरवाही क्षेत्र के मटियाडांड मे लगातार गड्डा खोदकर खुला छोड़ना,की शिकायत सोसल मीडिया में जमकत वायरल हुआ जिससे साफ दिख रहा है कि अधिकारियों एंव ठेकेदार की कितनी लापरवाही है

लापरवाही स्पष्ट देखा गया जो की कही पाइप लाइन बिछाने के लिए पंचायत की सीसी रोड,PMGSY की सड़क खोदाई कर गड्ढा करके छोड़ दिया जाता है। ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों का ऐसा गठजोड़ हुआ है कि योजना कागजों में तो बेहतर दिख रही है लेकिन जमीनी हालात इससे बिल्कुल इतर हैं।

जल जीवन मिशन का उद्देश्य जल को आंदोलन के रूप में विकसित करना है । इस मिशन के तहत करोड़ों रुपए के बजट का प्रावधान रखा गया है ।ग्रामीण इलाकों में आज भी लोगों को सही तरीके से जल की प्राप्ति नहीं हो पाती और उन्हें इस समस्या से निपटने के लिए कई प्रकार के तरीके आजमाने पड़ते हैं। मरवाही क्षेत्र के मटियाडांड में लेकिन यहां बदहाल स्थिति अभी कार्य पूर्ण हुए ही नही लेकीन ठेकेदार अपनी मनमानी रैवया से गुडवत्का हीन कार्य करा रहे हैं।


*शिकायत के बाद भी विभाग ध्यान नहीं देता*

भा.ज.पा.अ.जा.जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सोनवानी ने बताया कि गुणवत्ताहीन निर्माण की लिखित शिकायत बीते एक माह पूर्व जिला कलेक्टर से किया गया था। निर्माण कार्य को देखने अभी तक एक भी अधिकारी नहीं आया। उन्होंने कहा कि कार्य में गड़बड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। वेंडर बात को अनसुना कर अपनी मर्जी से काम कराते है।

इ मामले में कार्यपालन अभियंता आर. के.उरांव

अगर कोई शिकायत तो गुड़ावक्ता की जाँच की जाएगी, और गुड़ावक्ता हीन अगर प्लेटफार्म बनाया गया है तो हमारे द्वारा तोड़वाकर नया बनवाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *