मजदूरों को मिले सम्मानित और सुरक्षित जीवन जीने संबंधी सभी सरकारी
योजनाओं का लाभ :मानव संसाधन विकास समिति।
छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश प्रवक्ता विरेंदर सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस से सुभ अवसर पर गर्मी में लू से बचाने वाले तथा ‘लू’ पोषक आहार बोरे बासी खा कर सम्मान किया तथा संदेश दिया की भारत का हर नागरिक चाहे वो माननीय राष्ट्रपति जी हो या प्रधानमंत्री जी हो, मुख्यमंत्री जी हों, आईएएस, आईपीएस अधिकारी हो या किसी भी पद पर कोई भी व्यक्ति बैठा हो . सामान्य नागरिक हों, सभी इस राष्ट्र के संविधान अनुसार राष्ट्र विकास में सेवक अर्थात मजदूर ही हैं तथा अपनी अपनी जिम्मेदारी अनुसार राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, तथा यही हम सब का कर्तव्य है। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर गरीब तबके के मजदूरों को निश्चित रूप से सम्माननीय वेतन एवं सम्माननीय जीवन प्राप्त हो इस हेतु केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियां तथा कई योजनाएं बनी हुई है तथा क्रियान्वित भी हो रही हैं तथा आज प्रत्येक मजदूर परिवारों को प्रधानमंत्री जन धन बीमा योजना, राजीव गांधी न्याय योजना आयुष्मान कार्ड, ESIC का लाभ प्राप्त करें इस हेतु सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी अपने आसपास की मजदूरों को जागरूक करना चाहिए ऐसी अपील श्री सिंह ने सब से की है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836