[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सीमांकन में मिला दूसरे का कब्जा ,नायब तहसीलदार ने तत्काल तुड़वाया।

सीमांकन में मिला दूसरे का कब्जा ,नायब तहसीलदार ने तत्काल तुड़वाया।

जीपीएम / बिलासपुर /गौरे पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा में एकदम अजीबोगरीब मामला सामने आया है….जिसमे नायब तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटवाया और भूमि स्वामी को कब्जा दिलवा दिया है.और यह सब इतनी जल्दी हुआ की किसी को कुछ समझ ही नहीं आया…दरसल पेंड्रा में दिनांक 01.05.2023 को मजदूर दिवस के दिन नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर एवम दो राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्रसेन आरआई मेडुका एवं विनय कोशले आरआई सारबहरा के द्वारा ग्राम टीकरसानी स्थित भूमि खसरा नंबर 57 में सीमांकन किया जाना था….इस बीच नायब तहसीलदार ने मौके पर रहकर सीमांकन करवाया उसके बाद तत्काल कच्चे मकान को तोड़वाया गया…यहाँ तक उक्त भूमि का सीमांकन कर तत्काल भूमिस्वामी को कब्जा भी दिला दिया गया… जाँच दल का कहना है की उक्त भूमि पर दयावंत दास के द्वारा कच्चा मकान बनाया गया था….जो अवैध है…और यही कारण है की इसे तोड़ा गया है…आपको बता दे दयावंत दास द्वारा दावा किए गए भूमि को सीमांकन में उसका न होना पाकर उसी समय कब्जा हटाया गया…इसमें नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर एवम राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्रसेन,विनय कोशले, हल्का पटवारी उपस्थित थे। इस तरह की ताबड़तोड़ कार्यवाही से दूसरे की भूमि पर कब्जा करने वालों के हौसले पस्त होंगे….साथ ही लोग दूसरे की जमीन पर कब्जा नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *