[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

मेन्ड्रा गांव में निजी भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डर के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

*मेन्ड्रा गांव में निजी भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डर के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
*तखतपुर*। सकरी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मेन्ड्रा में बिल्डर द्वारा निजी भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए अवैध प्लाटिंग कर जमीन को बेचे जाने का मामला सामने आया है।
‌ शिकायत कर्ता द्वारा कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए उक्त बिल्डर के खिलाफ तत्काल उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सकरी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेन्ड्रा में पटवारी हल्का नंबर 42 भूमि खसरा नंबर 701/50 रकबा 0.0139 हेक्टेयर श्रीमती मधु लोधी और खसरा नंबर 701/53 रकबा 0.0139 हेक्टेयर रमेश कुमार सारथी एवं खसरा नंबर 701/54‌ रकबा 0.0093 हेक्टेयर ओमप्रकाश श्रीवास तथा खसरा नंबर 701/49‌ रकबा 0.0139 हेक्टेयर हुसैनी बेगम के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज चला आ रहा है। इसी प्रकार से उपरोक्त आवेदक की निजी भूमि से लगा हुआ सेवक राम साहू की भूमि खसरा नंबर 701/5 व0701/10 रकबा क्रमशः 0.3080 हेक्टेयर एवं रकबा 0.1420 हेक्टेयर सैयद अरसद अली की भूमि खसरा नंबर 701/9 रकबा 0.0490 हेक्टेयर लक्ष्मीनाथ साहु की भूमि खसरा नंबर 701/46 रकबा 0.2350 हेक्टेयर स्थित है और इनके भूमि से लगा हुआ शासकीय जमीन 701/4 रकबा 0.0890 हेक्टेयर हैं जहां पर हमारी भूमि स्थित है। उक्त मामले पर शिकायतकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया है कि लक्ष्मीनाथ साहु राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है और इनकी पत्नी श्रीमती गायत्री साहु तिफरा से पार्षद भी है जिसका अनुचित लाभ उठाते हुए बल पूर्वक हमारी भूमि एवं शासकीय जमीन पर अवैध प्लाटिंग करते हुए अपने आसपास के भूमि स्वामी सेवक राम साहू और सैयद अरशद अली से मिली भगत करते हुए तीनों आपस में सहमत होकर भागीदारी बनाते हुए अपनी अपनी निजी भूमि को शामिल करते हुए अवैध प्लाटिंग कर उक्त जमीन को बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि उनके द्वारा शासकीय एवं निजी जमीन पर किये गये अवैध कब्जा को हटाने हेतु कहें जाने पर विवाद करता है। इससे पीड़ित श्रीमती मधु लोधी पति नारद लोधी, रमेश कुमार सारथी पिता मिठाई लाल सारथी और ओमप्रकाश श्रीवास पिता विजय कुमार श्रीवास एवं हुसैनी बेगम पति सैयद समी नकवी ने उक्त अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डर के खिलाफ कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए तत्काल कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

उक्त बिल्डर अगर शासकीय जमीन और निजी भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है,तो उसकी जांच कर आरोपियों के प्रति उचित कार्रवाई किया जाएगा।
सुरज साहू
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तखतपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *