[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

बेमेतरा जिले के दिव्यांशु वर्मा एवं खेमलता गहारे ने राज्य में बनाया टॉप टेन में अपना स्थान। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा परिणाम जारी।

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा परिणाम जारी

बेमेतरा जिले के दिव्यांशु वर्मा एवं खेमलता गहारे ने राज्य में बनाया टॉप टेन में अपना स्थान।

बेमेतरा -सचिव, छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परीक्षा परिणाम आज 10 मई 2023 को घोषित किया गया। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में जिला बेमेतरा में 12861 विद्यार्थी में 12646 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए। बोर्ड द्वारा बेमेतरा जिले के कुल 12646 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें से 8427 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए एवं 1039 पूरक घोषित किए गए। जिला बेमेतरा का परीक्षाफल 66.63 प्रतिशत रहा। जिसमें इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा के छात्र दिव्यांशु वर्मा पिता राजेश वर्मा ने 97 प्रतिशत प्राप्त कर राज्य में 9वां एवं जिले में प्रथम स्थान तथा न्यू गुरुकुल अंग्रेजी माध्यम स्कूल नवागढ़ की छात्रा खेमलता गहारे पिता नरेन्द्र गहारे ने 96.83 प्रतिशत प्राप्त कर राज्य में 10वां एवं जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह हायर सेकण्डरी परीक्षा में जिला बेमेतरा में कुल 11373 परीक्षार्थी में कुल 11237 प्रविष्ट हुए जिसमें से बोर्ड द्वारा 11235 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया। 8994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण एवं 915 पूरक घोषित किए गए। जिला बेमेतरा का परीक्षाफल 80.05 रहा। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने जिला प्रशासन की ओर से इन विद्यार्थियों को राज्य में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने और जिले का नाम रोशन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कलेक्टर ने कहा कि जिन बच्चों को आशानुरुप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है वो निराश न होकर और सीख लेते हुए मेहनत करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *