करगीरोड, कृष्णा पाण्डेय कि खबर
जन सेवा के लिए शासन द्वारा लाखो रुपये खर्च कर अस्पताल बनवाया जाता है जहा शासन द्वारा जनता को सभी स्वस्थ सुविधाएं निःशुल्क प्रदाय किये जाने का कार्य किया जाता है. परन्तु अगर अस्पताल ही बीमार हो तो इसकी उपचार कैसे किया जाये.
आपको बता दे कि करगीरोड न्यायधानी बिलासपुर से लगा हुवा तहसील है जहाँ बात बात में नेतागिरी खुलेआम देखी जा सकती है परन्तु यहाँ सिर्फ नेतागिरी भर ही है नेता कोई नहीं है. शासकीय अस्पताल करगीरोड में अस्पताल के ठीक सामने पानी भरा हुवा है जहा हजारों कि तादात में मक्छर पनप रहें है वही सामने मरीज भर्ती कक्ष है.
और अभी जहाँ 39डिग्री कि गर्मी में हालत तो एक माह बाद बरसात में यहाँ क्या स्थिति होगा यह बड़ा ही चिंतनीय है
हॉस्पिटल के bmo श्री द्वेदी जी से सम्पर्क करने कि प्रयास किया गया परन्तु उनसे मुलाक़ात संभव नहीं हुई।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836