[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम अपहृत बालक,बालिका को किया गया बरामद,10 दिवस के भीतर 07 प्रकरणो में 02 बालक 06 बालिका बरामद, परिजनो को किया गया सुपुर्द,04 वर्ष पुराने मामलो में भी की गई बरामदगी

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई करते हुए गुम और अपहरण जैसे मामले में अलग अलग क्षेत्र से बरामद कर इन बच्चों को इनके परिजनों को सुपुर्द किया है।वही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे एक नाबालिक बालक भी है।इनके खिलाफ कार्रवाई कर इनको हिरासत में लिया है।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक गुम बालक / बालिकाओ की बरामदगी करने के निर्देश दिये गये है। थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक फैजुल होदा शाह के हमराह सरकंडा पुलिस द्वारा अलग—अलग टीम तैयार कर गुम बालक / बालिकाओ की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना सरकंडा पुलिस द्वारा विगत 10 दिवस के भीतर कुल 08 प्रकरणों में 07 बालिका एवं 02 बालक को बरामद कर परिजनो के सुपुर्द कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अपहृत बालक / बालिकाओ से संबंधित अपराध का विवरण निम्नानुसार है :
1. अपराध क्रमांक 566 / 2019 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब।

2. अपराध क्रमांक 660 / 2023 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब |

3. अपराध क्रमांक 597 / 2023 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब।

4. अपराध क्रमांक 663 / 2023 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत 02 बालक दस्तयाब |

5. अपराध क्रमांक 482 / 2023 धारा 363 366, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट, गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब, आरोपी करन उर्फ राजा यादव पिता नरेश यादव उम्र 18 वर्ष निवासी सरगांव मुंगेली गिरफ्तार |

6. अपराध क्रमांक 547 / 2023 धारा 363, 366, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट, गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब, आरोपी विधि से संघर्षरत् बालक गिरफ्तार |

7. अपराध क्रमांक 662 / 2023 धारा 363366, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट, गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब, आरोपी भुवन वंशकार पिता दिलीप वंशकार उम्र 19 वर्ष निवासी बंधवापारा सरकण्डा गिरफ्तार |

प्रकरण की उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, उनि. एच. आर. यदु., उनि राज सिंह, सउनि रमेश ध्रुव, सउनि रमेश ओरके, सउनि प्रदीप यादव, म.प्र.आर. संगीता नेताम, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, धर्मेंद्र साहू, राहुल सिंह, सोनू पाल, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल का विशेष योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग
आरएसएस ने कदमताल करते हुए किया पथ संचलन,,ग्रामीण सरपंच की लापता पोस्टर लेकर तलाश में जुटे ।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हटाए गए, विश्वविद्यालय में धारा 52 प्रभावितारबाहर क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले की खैर नहीं,अशांति फैलाने वाले गुंडा बदमाश उपद्रवियों पर तारबाहर पुलिस की कार्यवाही..40 परिवारों को बेघर करने की धमकी, भू-माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत…महिला आत्महत्या मामले जिसका जिसका महिला ने ली नाम सभी पर होगा अपराध दर्ज,पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह एयू मीडिया इंटरमेन्ट ने किया नवरात्र गरबा का आयोजन 6,7,व 8 अक्टूबर को खेल सकेंगे गरबाइंट्रियर वर्ल्ड के द्वारा आयोजित सीजी रास गरबा में झलके गी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, शामिल होंगी छालीवुड की अभिनेत्रियां…जिले के नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा में NIA का छापा, स्थानीय पत्रकार के निवास पर पड़ा छापा,एसईसीएल सीवीओ हिमांशु जैन ने सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 को लेकर की समीक्षा बैठक..एनटीपीसी कोरबा ने ठेकेदार कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण श्रृंखला शुरू की..मूल कागजात ना होने से 700 बोरी धान ट्रक CG04 MK6687 पर पखांजुर मंडी की कार्यवाहीघरेलु विवाद में युवक की बर्बरता से पिटाई शर्मनाक कृत्य, पुलिस का पीटने का अधिकार नहीं : विधायक दिलीप लहरिया..कृषि योग्य गाय बैल को कत्ल खाना महाराष्ट्र ले जाने वाले 02 आरोपी गिरफ्तारस्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये साफ सफाई आवश्यक. – कौशिक