[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

नवागढ़ में बनेगा गिरौदपुरी के तर्ज में चांदी जड़ित जैतखाम ।

*नवागढ़ में बनेगा गिरौदपुरी के तर्ज में चांदी जड़ित जैतखाम।

नवागढ़ – सतनाम भवन में विधानसभा स्तरीय सतनामी समाज की सामाजिक बैठक हुई। छ ग शासन के संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के अध्यक्षता में आहूत बैठक का शुभारंभ जैतखाम में पूजा अर्चना कर की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री बंजारे ने कहा कि जिस समाज मे जन्म लिया हु जिसके कारण आज मैं यहाँ का विधायक हु उस समाज के लिए कुछ करने की इच्छा है। मुख्यमंत्री ने जो दो करोड़ की घोषणा समाज के लिए किया है उससे सर्व सुविधा युक्त भवन के साथ साथ समाज के लिए आवंटित भूमि को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी के सहयोग से पंजीकृत कर गिरौदपुरी की तरह भव्य चाँदी जड़ित जैत खाम बनाने की मंशा है। आप सभी के सर्वसम्मति से एक समिति बनाकर उसका पंजीयन कर कार्य आरंभ हो। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक गण से एक मत होकर सामाजिक हित में कार्य करने की अपील की।
बैठक में सभी संसदीय सचिव के विचारों से सहमत हुए तथा समिति का पंजीयन भी हों चुका है आगे के कार्य करने में सहमती जताई। बैठक में रिटायर उप संचालक एवन डीन्डोरे, रिटायर पुलिस निरीक्षक ध्रुव कुमार मारकंडे, नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष तिलक घोष, बी ई ओ एल एन बांधे, पार्षद नैना कुर्रे, ने भी अपने विचार रखे। बैठक में मारो नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश्वर मिरी, द्वारिका सोनवानी, रतन दिवाकर, रेखालाल घृतलहरे, राजनारायण कुर्रे, लूपेश मारकंडे, पवन सांडे, मनमोहन बघेल, राकेश गहरे, संतोष चतुर्वेदी, भागचंद घृतलहरे, मनोज घृतलहरे, विक्रांत बघेल, प्रिंश डहरे, तुलसी बांधे, संतोष बंजारे,अश्वनी डेहरे सहित समाज के

राजमहन्त,महंत,भंडारी,साटिदार,अधिकारी, कर्मचारी,पंच प्रमुख एवं बड़ी संख्या में समाज प्रमुख उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *