आज बोरवेल संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नलकूप खनन पर लगाए गए प्रतिबंध के संबंध
आपके द्वारा विगत 1 मई 2023 से बिलासपुर जिले में नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया गया
है। जिसके प्रतिबंध में निम्नलिखित समस्याएं उत्पन्न हो गई है। 1. नलकूप से जो किसान अपनी फसलों की सिंचाई की जरूरूत को पूरा करते है उनके लिये
सिंचाई व्यवस्था करना मुश्किल हो गया है।
नए निर्माण में पहली प्राथमिकता पानी की होती है। लोग प्रतिबंध हो जाने से पानी के लिये परेशन है। बोर महीन में काम करके जो मजदुर अपना और अपने परिवार का पेट भरते है उनके लिये 3.
2.
समस्या हो गई है।
4. विगत तीन वर्षो से कोविड के कारण बोरिंग व्यापारियों की हालत दयनीय थी। इस प्रतिबंध की
मार से कई आर्थिक समस्या और उत्पन्न हो गई है।
5. पिछले 3 माह में जो बिन मौसम बारिश हुई है उसमें भी बोर खनन का कार्य स्थगित था जिसके कारण मजदुरों का वेतन रूका हुआ है जो कि गर्मी में काम कर के वेतन प्रदान करने का वादा किया गया था उसमें सभी असफल हो रहें है।
अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त कंडिका को ध्यान में रखते हुए जनता, कर्मचारी एवं व्यापारी के हितों के लिए नलकूप खनन से प्रतिबंध को शीघ्र हटाने की कृपा करें।