[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

तारबाहर पुलिस, ACCU जिला एवं आरपीएफ, सिविल लाइन के द्वारा 3 प्रकरण में कुल 21 किलो.800 ग्राम गांजा बरामद पांच आरोपी गिरफ्तार।.

*तारबाहर पुलिस, ACCU जिला एवं RPF बिलासपुर की संयुक्त कार्यवाहीसंवाददाता शेख असलम।

 

राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में अवैध नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 24/05/2023 को सूचना मिला की बिलासपुर मे लगातार हो रही कार्यवाही से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले ज्यादातर लोग जेल में हैं या अवैध कार्य बंद कर चुके हैं। इसलिए बाहरी राज्य के व्यक्ति शहर में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री के लिए घूम रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। कार्यवाही को संपादित कर रही थाना तारबाहर,ACCU और RPF की टीम को पुराना बस स्टैंड (तारबाहर) के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति मिले। तीनों व्यक्ति से विधिवत सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना बताए, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया है। वहीं सिविल लाइन पुलिस ने 2 प्रकरण में 3 किलो गांजा जप्त किया है

पूछताछ करने पर मादक पदार्थ बिक्री करने के लिए किससे मिला, इसे खरीदने और उपयोग करने वालो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इस संबंध में तकनीकी जानकारी एकत्र की जा रही है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, ACCU प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव आ. मुरली भार्गव RPF बिलासपुर भास्कर सोनी SI कुलदीप सिंह, HC सत्यम सरकार HCरमेश टीम में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *