नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 28 सड़को का होगा कायाकल्प।
बेमेतरा , अमित पाटले की रिपोर्ट
नवागढ़ विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के अनुशंसा पर 28 सड़को का नवनीकरण होगा। इसमे नवागढ से हरमुड़ी 7.90 किमी 541.71 लाख, मेन रोड से नवलपुर – बोरतरा 4 किमी 315.25 लाख, मुलमुला से मनसुली 240 किमी 176.19 लाख, मोहरेंगा से पौसरी 2.47 किमी 162.55 लाख, नवागढ़ से दुरासेमरिया 6.65 किमी 406.97 लाख, बैजी से केंवाछी 4 किमी 264.51 लाख, मेन रोड भंवरदा 2 किमी 134.04 लाख, बदनारा से मेड़की 2.93 किमी 206.38 लाख, पुटपुरा-बुंदेला से बिनैका 0.78 किमी 42.59 लाख, नवागांव से कुंआ 2.10 किमी 120.94 लाख, बिटकुली से करंजिया 2 किमी 216.24 लाख, झिरिया से भोथीडीह 4.75 किमी 283.05, मेहना से खपरी 1.50 किमी 140.55 लाख, समेसर से मानपुर 2 किमी 170.51 लाख, आंदू से घठोली 1.40 किमी 94.98 लाख, मेन रोड से जंगलपुर 2.13 किमी 194.02 लाख, दाढ़ी से बंधी 1.40 किमी 56.4 लाख, मुख्यमार्ग से दमईडीह 2 किमी 146. 77 लाख, मुख्य मार्ग से झालम 1.40 किमी 143.83 लाख, मुख्य मार्ग से अतरिया 1.45 किमी 129.33 लाख, मुख्य मार्ग से धनगांव 156 किमी 146.62 लाख, मुख्य मार्ग से बाघुल- गोपालभैना 3.60 किमी 285.22 लाख, मुरकुटा से झांकी 3.50 किमी 218.81 लाख, मानिकपुर से घोघरा 2.58 किमी 171.74 लाख, मोहतरा से बोरतरा-बैजलपुर-लालपुर 2.49 किमी 198.53 लाख, कुरदा से बोहारडीह 4.37 किमी 368.30 लाख, तेंदूवा से कमलपुर छिंदभोग मार्ग 2.4 किमी 234.53 लाख की स्वीकृति हुई है।
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा की सभी सड़कों का नवनीकरण इस बार मोटी डामर की परत से होगी इससे पहले की अपेक्षा सड़क मजबूत व बेहतर बनेंगे। बार-बार होने वाले टूट-फूट को देखते हुए निर्माण के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। 28 सड़को के बनने से आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। हर संभव प्रयास किया जाएगा की समय सीमा में आम जनता को आवागमन योग्य सड़क मिले। यह कार्य नवागढ़ विधानसभा के लिए वरदान साबित होगा।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836