रंजेश सिंह प्रदेश सचिव एनएसयूआई ने कुलसचिव को सौपा ज्ञापन
सेख असलम की रिपोर्ट।
रंजेश सिंह प्रदेश सचिव के नेतृत्व में कुलसचिव शैलेंद्र दुबे को पीएचडी (PhD) में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने एवम बीएड अंतिम वर्ष की परिणाम को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द घोषित करने के लिए आवेदन सौपा
रंजेश सिंह ने बताया की अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय में 2016 के बाद से पीएचडी में प्रवेश बंद है पीएचडी जेसे महत्वपूर्ण डिग्री का इतने दिनो तक प्रवेश नहीं होना छात्रों के भविष्य के लिए सही नही है इससे जल्द से जल्द प्रारंभ करने की बात कही
वही बीएड अंतिम वर्ष की परिणाम को प्राथमिकता से घोषित करने की बात कही
रंजेश सिंह ने बताया की अभी लगातार शिक्षको की भर्ती हो रही है और बीएड की डिग्री पूर्ण होना अनिवार्य है जिससे अंतिम वर्ष के छात्र डरो और दुविधा में है की उन्हें मौका मिलेगा की नहीं ये छात्रों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है जल्द ही परिणाम जारी करे ताकि कोई भी लाभार्थी सिर्फ देर परिणाम के कारण इस अवसर से वंचित ना हो
जिस पर कुलसचिव ने खुद एनएसयूआई प्रदेश सचिव की तारीफ करते हुए कहा की ये बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है आप हमेशा से ही छात्रहित के महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाते आ रहे हो ये सब देख कर अच्छा लगता है कुलसचिव शैलेंद्र दुबे ने कहा की PhD प्रवेश की प्रक्रिया बहुत ही जल्द प्रारंभ हो जाएगा
और लगभग 20 जून तक बीएड अंतिम वर्ष तक परिणाम जारी हो सकने की बात कही। ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश सचिव रंजेश सिंह, पुष्पराज साहू, प्रदीप सिंह ,ओमप्रकाश मानिकपुरी ,अभिषेक ठाकुर, विक्की बनर्जी एवम अन्य छात्र उपस्थित रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836