बिलासपुर। पिछले 12 दिनो से जिले सहित प्रदेश भर के पटवारी अपनी 8 सूत्रीय मांगी को लेकर आंदोलनरत है। पटवारी कार्यालयों में ताले जड़े हुए है। आम आदमी, ग्रामीण किसान अपने कामों को लेकर प्रतिदिन परेशान हो रहा है लेकिन न सरकार पटवारीयो की मांगो को मांगने को तैयार दिख रही है, न पटवारी अपना आंदोलन खत्म करने के मूड में दिखाई दे रहै है।
हाल ही में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने भी दो टूक कह दिया था कि हर किसी की हर मांग पूरी नही की जा सकती। जिस बात को लेकर पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष देव कश्यप ने कहा की हमारी मांगे पिछले कई वर्ष पुरानी है, पिछले समय सरकार ने हमारी मांगो को मांनने का आश्वासन भी दिया था लेकिन आज तक हमारी कोई भी मांगे सरकार द्वारा नही मानी गई है।
बरहाल जिले भर के पटवारी व्रहस्पति बाजार के पास अपने धरना स्थल पर सुबह 11 से 4 बजे तक धरने पर बैठते है । लेकिन इस भीषण गर्मी एवम सरकार के रुख को देखते हुए अब आंदोलनरत कार्यकर्ता की संख्या धरना स्थल पर धीरे धीरे कम होते नजर आ रही है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836