संवाददाता शेख असलम
द सिटी वॉच की खास बातचीत धर्मेंद्र वैष्णव प्रभारी एसीसीयू से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि अर्पण अभियान के तहत सिर्फ एक मोबाइल को लौटाने के लिए उनको और उनके स्टाफ को और पुलिस विभाग को कितनी मेहनत करनी पड़ती है, कहीं-कहीं पर लोग इस बात को समझना भी नहीं चाहते कि यह मोबाइल वह चला रहे हैं वह या तो चोरी का है या गुम हुआ है
आपको बता दें कि अभी अर्पण अभियान के तहत 160 मोबाइल हाल ही में पुलिस विभाग द्वारा लोगों को बुलाकर उनको वापस लौटाया गया कई बार ऐसा भी होता है
कि मोबाइल इस राज्य के बाहर भी चले जाता है जिसकी रिकवरी करने के लिए चाहे वह ट्रेन से जाना पड़े चाहे संबंधित क्षेत्र के थाना से मदद लेना पड़े और अगर आसपास क्षेत्र का है तो उनका स्टाफ और वह स्वयं बाइक से या पेट्रोलिंग से या निजी संसाधन से वहां पर पहुंचकर उस मोबाइल को जो गुम या चोरी हो गया है उसको वह अपने हाथ में लेकर पूरे वर्ष भर इकट्ठा करते हैं
कि इस अभियान के तहत लोगों को उनकी कोई भी चीज उनके पास वापस मिल जाए इसी के तहत अर्पण अभियान के द्वारा इस साल भी 160 मोबाइल हाल ही में वितरण उनके मालिकों को किया गया है जिससे लोगों में एक अलग ही खुशी उनके चेहरे पर नजर आई क्योंकि जब किसी व्यक्ति का विशेष कोई चीज गुम या चोरी हो जाता है तो उसे बहुत तकलीफ होती है लेकिन जब वही चीज उसे वापस पुलिस विभाग की मदद से वापस मिला तो लोगों में खुश ठिकाना नहीं रहा, उन सभी लोगों ने पुलिस विभाग के इस अभियान की जमकर तारीफ की है. लोगों को उनकी गुम हुई चीजों को वापस लौटाने के बाद जो आनंद की अनुभूति होती है वह कल्पना के परे जो कि उन्होंने इतनी मशक्कत के बाद उनकी गुम हुई चीज को वापस लौट आया आगे धर्मेंद्र वैष्णव बताते हैं कि कई बार ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है जहां पर गुम हुआ मोबाइल या चोरी हुआ मोबाइल कोई दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा होता है.
और जब वह और उनका स्टाफ उनके पास पहुंचता है तो वह बात को जल्दी से स्वीकार नहीं कर पाता कई बार उनके साथ और स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार भी करता है लेकिन फिर भी वह इस बात पर डटे रहते हैं कि जिस इंसान की यह चीज है उस तक सही सलामत पहुंचा दी जाए आगे उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपनी कीमती चीज और वस्तुओं को संभाल के रखे समय-समय पर जागरूक रहें, जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में गए हैं तो अपने मोबाइल और पर्स, और कीमती सामानों को संभाल कर ताकि आने वाले समय में आपको कोई दिक्कत हो का सामना ना करना पड़े