[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के नाम पर कॉलेज छात्रों के खाते से लगभग 55 करोड़ का लेनदेन किया, 3 पर एफआईआर।

शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के नाम पर कॉलेज छात्रों के खाते से लगभग 55 करोड़ का लेनदेन किया, 3 पर एफआईआर

शेख असलम

ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का झांसा देकर सटोरियों ने दो छात्रों से बैंक में खाता खुलवाया सालभर के भीतर खाते से लगभग 55 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हो गया। जब इनकम टैक्स का नोटिस आया तो छात्रों के होश उड़ गए। छात्रों ने तारबाहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

पुलिस आईसीआईसी बैंक के एक कर्मचारी

की तलाश में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार पूर्व भाजपा महामंत्री नेत्री का बेटा है मास्टरमाइंड! इनमें विद्यानगर निवासी छात्र अभय सिंह राठौर बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है। उसकी मुलाकात सालभर पहले सार्थक बैसवाड़े और गौरव चौधरी से हुई थी। सार्थक और गौरव ने अभय के साथ क्षितिज भारद्वाज को ट्रेडिंग में पैसे कमाने का लालच दिया। गौरव के कहने पर अभय सिंह अपने दोस्त क्षितिज भारद्वाज के साथ आईसीआईसी बैंक गया। वहां के

कर्मचारी जय दुबे ने दोनों के नाम से रकम इनकम टैक्स विभाग में जमा फर्जी कंपनी का खाता खोल कर दे दी। फर्जीवाड़ा होने की आशंका को गौरव चौधरी ऑपरेट करता रहा। पर अभय ने इसकी शिकायत तारबाहर इसमें जमा होने वाली रकम की शिकायत थाने में कर दी। पुलिस ने मामले में को कोई जानकारी नहीं थी। अचानक सार्थक बेसवाहे गौरव चौधरी और इनकम टैक्स विभाग का नोटिस बैंक कर्मचारी जय दुबे के खिलाफ आया। इसमें खाते में लगभग 55 करोड़ रुपए ट्रांजेक्शन के एवज में टैक्स जमा नहीं है। सायंक बैसवाड़े रतनपुर को कहा गया। अभय ने गौरव मंडल से बात की। तब गौरव ने चिंता कि नहीं करने की बात कही और खाते में उसका ही नाम आ रहा है। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *