[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

शराब घोटाले के खिलाफ ‘आप’ का बड़ा आंदोलन में सक्ती से सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल ‘सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे आप’ कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी।

 

शराब घोटाले के खिलाफ ‘आप’ का बड़ा आंदोलन में सक्ती से सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

*’आप’ कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी, पुलिस ने बैरिकेट लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका*

छत्तीसगढ़ में हुए हजारों करोड़ रूपए के शराब घोटाले को लेकर सक्ती जिला से आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता राजधानी रायपुर के धरना स्थल बूढ़ातालाब पहुंचे। जहां से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकले। इस दौरान पुलिसकर्मियों और आप के कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी हुई। जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई है।
जीवन लाल साहू जिला अध्यक्ष सक्ती ने आंदोलन के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री और उनके बेटे द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने हौंसले बुलंद किए। हम मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हैं।
प्रेम शंकर गबेल जिला सचिव सक्ती ने कहा कि भूपेश सरकार पूरी तरह से क्रूरतापूर्ण रवैया अपना रही है। पिछले दिनों बेरोजगारों पर डंडे चलाए थे। आप के चार साथियों को रायपुर में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। एक तरफ भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की बात करते हैं और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के लोगों को लूट रहे हैं। छत्तीसगढ़ आज शर्मिंदा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी।
भरत लाल साहू जिलाध्यक्ष बौद्धिक प्रकोष्ठ सक्ती ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में हुए हजारों करोड़ रुपए के शराब घोटाले को उजागर करती रही है। इसको लेकर पार्टी के कई नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल यहां तक कि राष्ट्रपति को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अभी बीते दिन पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शराब घोटाले से जुड़े कई अहम सबूत मीडिया के सामने पेश किए थे। इस घोटाले से जुड़े कई अहम पक्के सबूत आम आदमी पार्टी के पास मौजूद हैं। लेकिन अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस घोटाले में मुख्यमंत्री, उनके बेटे और उनके करीबियों का नाम सामने आ रहा है तो इसे दबाने की कोशिश की जा रही है, जबकि कांग्रेस के कई नेता और अधिकारी जेल में हैं।
चंदन धीवर आप नेता ने कहा भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। साढ़े 4 सालों में प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। भूपेश सरकार घोटाले की सरकार है, रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। कोयला घोटाला, चांवल घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी चयन घोटाला, गौठान घोटाला, गोबर घोटाला, जमीन घोटाला ऐसे तमाम घोटालों की फेहरिस्त है, जो अब तक भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुआ। उन्होंने कहा, अब इन घोटालों पर प्रदेश की जनता निर्णय लेगी।
दादुराम मनहर जिलाध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ सक्ती ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में हुए घोटालों को लेकर लगातार मीडिया के माध्यम से सरकार से कार्रवाई करने की मांग और जांच करने की मांग करती रही, लेकिन सरकार अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठा सकी। जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने आंदोलन की राह अपनाया है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आप के द्वारा सीएम हाउस का घेराव किया गया और आगे भी “घोटाले की सरकार” के खिलाफ आम आदमी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन में आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू, आनंद प्रकाश मिरी, संतोष यदु व तमाम प्रदेश पदाधिकारी सहित सक्ती जिला से हीरालाल पात्रे, रूपेन्द्र सिंह बघेल, शिवनाथ टंडन, भागवत साहू, ईश्वर प्रसाद साहू, अजय मनहर, रोहित यादव, अवध भोज, दुकालु यादव, तीजराम टंडन, उमाशंकर चन्द्रा, प्रकाशखुंटे, अशोक खाण्डे, संतोष, अशोक जांगड़े, बुधारू जांगड़े, सत्यनारायण आदित्य, राधेश्याम बरेठ, नरहरी बघेल, उमेश दुबे, किशोर अजय तथा सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सक्ती जिला से मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *