*जीव तारणहार गुरु गुरु सोमेश बाबा के सानिध्य में नवागढ़ सतनाम भवन में बैठक हुआ संपन्न*
ब्यूरो अमित पाटले की रिपोर्ट
आज समस्त सतनामी समाज द्वारा सतनाम भवन नवागढ़ में आगामी 7 जून 2023 को हाईस्कूल मैदान में होने वाले राज्य स्तरीय सतनाम धर्म महासम्मेलन एवं 11वी दीक्षांत समारोह के संदर्भ में धर्मगुरु सोमेश बाबा जी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में आयोजित बैठक
सर्वप्रथम धर्म गुरु सोमेश बाबा जी एवं समस्त संत समाज द्वारा रीति रिवाज के अनुसार (जैतखाम)में मंगल आरती कर परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास जी से आशीर्वाद लिए।
सतनाम धर्म के प्रवर्तक प्रातः स्मरणीय
परम पुज्य गुरु घासीदास बाबा जी,
सतधारी गुरु महान तपस्वी गुरु बाल ब्रम्हचारी गुरु
परम पुज्य गुरु अमरदास बाबा जी
शुरवीर महान प्रतापी राजा गुरु
धर्मगुरु गुरु बालकदास साहेब जी
के सत् उपदेशों,संदेशों व सत् अहिंसा के मार्ग को जन जन तक पहुंचाने हेतु ,
सतनाम रावटी ११वा चरण नवागढ बेमेतरा के समीप के ११० ग्रामों मे सम्पन्न किया गया।
सतनाम रावटी के संचालन से गुरु को अपने बीच पाकर समाज में अति हर्ष उल्लास देखने को मिला।
सभी संत समाज प्रमुख व समस्त ग्रामवासी सतगुरु के दिखाए मार्ग पर चलने हेतु संकल्पित हुए।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन जिला महंत, राज महंत, ब्लॉक महंत, भंडारी, छड़ीदार वह सभी समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836