आवास योजना में कमीशन का खेल
नगर पंचायत पेंड्रा का कारनामा
नगर पंचायत में हो रही तानाशाही
अधिकारी कर्मचारी सब मनमानी
कमीशन का खेल
हितग्राही परेशान
जीपीएम से कृष्णा पाण्डेय की खबर,
आपको बता दे जीपीएम को नया जिला शासन द्वारा लोगों को जन सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई है. तुम यहां मनमाने ढंग से लोगों द्वारा कार्य किया जा रहा है जो जन समस्या को पैदा करता है. जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी द्वारा शासन की योजनाओं का बंदरबांट किया जा रहा है. यूं ही नगर पंचायत पेंड्रा में आवास योजना के तहतहितग्राही अपने नाम को जांच करने जाता है उसे किसी प्रकार से जानकारी नहीं दिया जाता है. ऐसे लोग नगर पंचायत का चक्कर काट रहे हैं और सैकड़ों बार जाकर वापस आ रहें है. उन्हें कोई जानकारी प्रदान नहीं की जाती. इसी तरह से लोग हिलचिलाती धूप में अपने पेंशन के लिए विधवा, दिव्यांग, बुजुर्ग अगर नगर पंचायत जाये तो उनसे कोई कर्मचारी अधिकारी बात ही नहीं करते तथा चलता बना दिया जाता है.नगर पंचायत के सम्बंधित अधिकारी को फोन लगाने पर फोन काट दिया जाता है कोई बात नहीं करता. जो 20se30हजार रूपये ले कर जाये सिर्फ उनका ही नाम निकलता है. ऐसे रूप रेखा है नगर पंचायत पेंड्रा का. यह बड़ी हास्यास्पद है कि लोग अपनी आवास सम्बंधित जानकारी भी हासिल नहीं कर पा रहें है. नगर पंचायत पेंड्रा के अधिकारी कर्मचारी वेपरवाह हो चुके है.
… जिनके ऊपर तू स्वामी वो दुख कैसे पायेगा…कि चरित्र चरितार्थ होती नजर आ रही है दरअसल नगर पंचायत पेंड्रा में कोई डिसीप्लिन नहीं है लोग त्रस्त हो कर यातना में जीने को मजबूर है.
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836