संवाददाता शेख असलम
अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर आज सहायक शिक्षक समग्र संघ फेडरेशन गुरुजी करे गुहार विधायक के द्वार, अंतिम बार के तहत आज बेलतरा विधायक रजनीश सिंह के घर पहुंचा जिसमें वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जिसमें उन्हें या याद दिलाने की मंकी कि जब वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थे, वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री रहते हुए शिक्षकों से यह वादा किया था कि तुम बच्चों की चिंता करो आपकी चिंता सरकार को है हम आपकी मांगों पर जल्द ही निर्णय लेंगे, वेतन विसंगति को दूर करने के लिए आंदोलनरत. प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगतियों को दूर करने को लेकर जिसका उल्लेख चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में भी है जो आज दिनांक तक पुणे नहीं हुआ, संगठन के हड़ताल करने पर 16 सितंबर 2021 से सचिव स्तरीय अंतर विभागीय समिति का गठन किया गया जिसमें 90 दिनों में जांच कर रिपोर्ट सौंपने की मगर आज दिनांक तक का रिपोर्ट नहीं सौंपा गया, हम 2 लाख शिक्षक परिवार को राहत देते हुए हमारी मांग को पूर्ण की जाए. अंतिम बार गुरुजी करे गुहार विधायक के द्वार के अनुक्रम में विधायक से मुलाकात की, यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो 2 लाख सहायक शिक्षक संघ और उनके परिवार के लोग जुलाई माह में आंदोलन करेंगे
सहायक शिक्षक सामग्र फेडरेशन संघ और उनके परिवार के द्वारा किया जाएगा ऐसा कहना सहायक शिक्षक समग्र संघ फेडरेशन का कहना है, संघ की तरफ से अवधेश विमल मीडिया प्रभारी. विकास कायरवार जिला सचिव. डी एल पटेल जिला अध्यक्ष, मनीष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष. रंजीत बनर्जी प्रांतीय उपाध्यक्ष, अजीत कुजुर जिला सह सचिव, मनोज ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, जसमंत जयसवाल ब्लाक सलाहकार, और संघ के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे