ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बिलासपुर की जानिब से बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए नन्हे रोज़दार, अज़ान कम्पटीशन, फातेहा मुकम्मल, और बिलासपुर संभाग के हाई स्कूल, हॉयर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा में टॉपर आए बच्चों का सम्मान प्रोग्राम रखा गया
संवाददाता शेख असलम की रिपोर्ट
जिसमे शहर के 140 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया, प्रोग्राम मे चीफ गेस्ट के रूप मे ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनाब सिराज साहब, रायपुर संभाग अध्यक्ष शाज़ी राशिद साहब और उनकी टीम के साथ ही रायगढ़ से तशरीफ़ लाए संभाग सचिव जनाब अतहर हुसैन साहब और उनकी टीम का स्वागत किया गया।
*बिलासपुर से हमारे मेहमाने खुसूसी आली जनाब हाजी अय्यूब भाई साहब (पूर्व अध्यक्ष उसकी देन कमेटी) जनाब हाजी मोहम्मद नासिर साहब (अध्यक्ष उर्दू टीचर असोसिएशन), मोहतरमा डॉ. शाज़िया अली जी (उर्दू प्रोफ़ेसर बिलासा कन्या महाविद्यालय, बिलासपुर, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ उपाध्यक्ष) मोहतरमा सानिया रिज़वी जी ( महिला बाल विकास अधिकारी) जनाब शकील अहमद जी (फाउंडर सदस्य उसकी देन कमेटी) जनाब नाज़िम अली रिज़वी जी (नज्जू भाई) (अध्यक्ष सिया समाज), शहजादा मनिहार जी ( छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मनिहार ट्रस्ट ऑफ इंडिया), शेखू भाई जी आदि सभी सम्मानीय लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही,
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बिलासपुर की जानिब से बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए नन्हे रोज़दार, अज़ान कम्पटीशन, फातेहा मुकम्मल, और बिलासपुर संभाग के हाई स्कूल, हॉयर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा में टॉपर आए बच्चों का सम्मान प्रोग्राम रखा गया जिसमे शहर के 140 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया, प्रोग्राम मे चीफ गेस्ट के रूप मे ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनाब सिराज साहब, रायपुर संभाग अध्यक्ष शाज़ी राशिद साहब और उनकी टीम के साथ ही रायगढ़ से तशरीफ़ लाए संभाग सचिव जनाब अतहर हुसैन साहब और उनकी टीम का स्वागत किया गया।
*बिलासपुर से हमारे मेहमाने खुसूसी आली जनाब हाजी अय्यूब भाई साहब (पूर्व अध्यक्ष उसकी देन कमेटी) जनाब हाजी मोहम्मद नासिर साहब (अध्यक्ष उर्दू टीचर असोसिएशन), मोहतरमा डॉ. शाज़िया अली जी (उर्दू प्रोफ़ेसर बिलासा कन्या महाविद्यालय, बिलासपुर, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ उपाध्यक्ष) मोहतरमा सानिया रिज़वी जी ( महिला बाल विकास अधिकारी) जनाब शकील अहमद जी (फाउंडर सदस्य उसकी देन कमेटी) जनाब नाज़िम अली रिज़वी जी (नज्जू भाई) (अध्यक्ष सिया समाज), शहजादा मनिहार जी ( छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मनिहार ट्रस्ट ऑफ इंडिया), शेखू भाई जी आदि सभी सम्मानीय लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही, साथ ही 10 वीं 12 वीं मे मेरिट मे आये बच्चों को शान-ए -मिल्लत के ख़िताब से नवाज़ा गया और ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से नये ओहदेदारों की नियुक्ति भी की गई।इस प्रोग्राम के आयोजक ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन “ज़रिया- ए- तालीम” यूनिट के प्रदेश प्रभारी शेख़ अब्दुल अलीम एवम् ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बिलासपुर संभाग अध्यक्ष राहुल मुग़ल जी थे। ही 10 वीं 12 वीं मे मेरिट मे आये बच्चों को शान-ए -मिल्लत के ख़िताब से नवाज़ा गया और ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से नये ओहदेदारों की नियुक्ति भी की गई।इस प्रोग्राम के आयोजक ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन “ज़रिया- ए- तालीम” यूनिट के प्रदेश प्रभारी शेख़ अब्दुल अलीम एवम् ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बिलासपुर संभाग अध्यक्ष राहुल मुग़ल जी थे।