[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

किराना व्यवसाई के पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ आरोपियों के गिरेहबान तक जल्द करेगी पुलिस, खुलासा

संवाददाता शेख असलम
मृतक यश साहू

 

बिलासपुर -दरअसल मामला बीते मंगलवार का है जो कि बिलासपुर के मंगला के चंद्र विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले छात्र यश साहू 18 वर्ष दिल्ली आईएएस बिलासपुर में कोचिंग करता था जिसकी रायपुर नेशनल हाईवे में संदेहास्पद लाश पुलिस को मिलती है सिरगिट्टी पुलिस को दोपहर को यह सूचना मिलती है कि चलती कार से एक युवक को सिरगिट्टी स्थित गुंबर पेट्रोल पंप के सामने फेंक दिया गया है,

पुलिस मौके पर तत्काल पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगती है, मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल करने के बाद हुई पहचान

पुलिस की पतासाजी में मृतक अंबिकापुर के किराना व्यवसाई का पुत्र निकला जो कि यहां आईएएस का कोचिंग रहकर कर रहा था! कोचिंग क्लास से लौटने के बाद उसने आखिरी बार अपने पिता से बात की थी! जहां पर सूत्र की माने तो मृतक यश साहू के मोबाइल से उसके दोस्त हार्दिक बंसल को मंगलवार शाम को करीब 5:00 बजे अज्ञात आरोपी ने फोन कर कहा कि यश साहू इस पते पर मिलेगा,कहा कि उसे आकर ले जाओ, जब मृतक का मित्र उनके बताए हुए जगह पर पहुंचा, तो मृतक यश साहू वहां पर उन्हें नहीं मिला, अज्ञात आरोपी उसे बार-बार गुमराह करते रहे , मृतक यश साहू का मोबाइल रेलवे स्टेशन के पास फेंक कर चले गए,

जब पुलिस ने मृतक का सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल किया तो उसके दोस्तों ने यह तस्वीर देखकर पहचान उनका मित्र यश साहू का है!जिनके पिता अंबिकापुर के राजेश साहू जोकि किराना व्यापारी हैं, फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को ट्रेस कर लिया है!और जल्दी आरोपियों के गिरेहबान तक पुलिस के हाथ पहुंच गये, सूत्रों की माने तो पुलिस जल्दी इस मामले का खुलासा कर सकती है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *