– छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे आप के प्रदेश सह प्रभारी गैरी बिरिंग ने बिलासपुर में आप पार्टी के प्रमुख एवम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की दो जुलाई को होने जा रही महरौली को लेकर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता किया।
संवाददाता शेख असलम,
दरअसल दिल्ली और पंजाब ने आप की सरकार बनने के बाद अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ में भी अपना दाव अजमाना चाहते है। छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस की ही सीधी टक्कर होती है। इस बार केरीवाल छत्तीसगढ़ में भी अपनी पकड़ मजबूत कर सरकार बनाना चाह रहे है। इसी कड़ी में अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान 2 जुलाई को बिलासपुर आ रहे है। 2 जुलाई को आप पार्टी की महारैली का आयोजन निर्धारित किया गया। है। महारैली की तैयारी को लेकर प्रदेश सह प्रभारी गैरी बिरिंग इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर है। आज गैरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ के जनता तक घरों घर आप पार्टी पहुंच रही है। 2 जुलाई हो होने वाली महारैली में कम से कम एक लाख जनता के आने की उम्मीद है।
गैरी बिरिंग (प्रदेश सह प्रभारी,आप पार्टी )
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836