संवाददाता शेख असलम
बिलासपुर – सोशल मीडिया पर एक वीडियो से सनसनी मच गई है, दरसअल इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बिलासपुर के पास ही जयरामनगर के पास एक ही रेलवे ट्रेक पर यात्रियों से भरी कोरबा लोकल मेमू आ रही थी और सामने से एक मालगाड़ी भी उसी ट्रेक पर आ रही थी, हालांकि जैसे ही लोको पायलट को इसका आभास हुआ मात्र कुछ ही दूरी पर दोनों ट्रेन आमने सामने रुक गए, जैसे ही इसकी जानकारी यात्रियों को हुई उन्होंने बड़ा हादसा टलने से राहत की सांस ली और ट्रेन से उतरकर इस घटना का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि यह वीडियो शनिवार की बताई जा है लेकिन इसकी पुष्टि नही हो पाई है, लेकिन यात्रियों ने उड़ीसा में हुए रेल हादसे के बाद इस तरह ही घटना को उससे जोड़ते हुए चुटकी जरूर ली है और कहा है यह है इंडियन रेलवे…!
वायरल वीडियो का सच…
मामले में रेलवे के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस वीडियो को गलत बताया, जिन्होंने जानकारी दी कि ऑटो सिग्नलिंग की वजह से एक ही ट्रेक पर एक के पीछे एक दूसरी ट्रेन चलती है, वही जो लोकल मेमू ट्रेन वीडियो में दिखाया जा रहा है वही ट्रेन के दूसरे सिरे का इंजन है, जहाँ दोनों ट्रेनें सामने सामने नही आई है, बल्कि एक ट्रेन के पीछे दूसरी ट्रेन है, जिसे सिंग्नल मिलते वह आगे बढ़ेगी और दूसरी ट्रेन उसके पीछे आगे बढ़ेगी।