[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण सभा द्वारा नौ [9] बटुकों का उपनयन संस्कार संपन्न ।

महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण सभा द्वारा नौ [9] बटुकों का उपनयन संस्कार संपन्न ।
भिलाई व दुर्ग की अग्रणी सामाजिक संस्था महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण जागृति सभा भिलाई दुर्ग द्वारा दिनांक 8 जून 2023 को महाराष्ट्र मंडल सेक्टर 4 भिलाई में “सामूहिक उपनयन संस्कार” का विधि विधान के साथ आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मिलाई दुर्ग एवं कोरबा से आए नौ [9] बटुकों ने संपूर्ण सनातन परंपरा अनुसार जनेऊ धारण कर ब्राह्मणत्व प्राप्त किया
क्षेत्र के प्रख्यात पंडित श्रीकांत कठाले जी के मार्गदर्शन में संपूर्ण विधि संपन्न हुई ।
सनातन परंपरा का निर्वाह
आयोजन का मुख्य उद्देश्य था कि परंपरा का निर्वाह करते हुए उपनयन की संपूर्ण विधि का लाभ समाज में विभिन्न आर्थिक परिवेश के परिवारों को मिले तथा इसमें व्यक्तिगत रूप से होने वाले अत्यधिक व्यय को कम किया जा सके यह आयोजन इस उद्देश्य की पूर्ति करने में सफल रहा।
नारी शक्ति का योगदान रहा।

आयोजन को सफल बनाने में संस्था की महिला शाखा का विशेष योगदान रहा सुबह 5:30 बजे से शाम के 7:00 बजे तक संस्था की महिलाओ द्वारा सुनिश्चित किया गया कि यजमानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े ।
अतिथियों के आशीर्वचन

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि बीएसपी के पूर्व ईडी पीएण्ड ए श्री मिलिंद गद्रे जी ने सनातन संस्कृति को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने हेतु संस्था के प्रयासों की प्रशंसा की एवं सभी के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया तथा सभी नौ बटुकों को शुभ आशीर्वाद दिया इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित महाराष्ट्र मंडल सेक्टर 4 के अध्यक्ष श्री वसंत दिवेकर जी भी उपस्थित थे ।

संस्था के अध्यक्ष श्री श्रीकांत सप्रे जी ने जानकारी दी कि यह सफल आयोजन श्री हेमंत नाइक व श्री अभय कठाले के गार्गदर्शन में संस्था के सभी सदस्यों द्वारा किया गया एवं इस प्रकार के सामाजिक आयोजन संस्था द्वारा समय-समय पर किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *