संवाददाता शेख असलम
मामला ग्राम पंचायत पेंड्रीडिही का है जहा बोड़सरा मोड पर बने व्यवसाइक परिसर में गैरेज वाले अपनी मनमानी करते है वाहनों को बनाने के लिए मनमाने तरीके रोड के ऊपर तक गाड़ियों को खड़े करते है दूसरे दुकान वाले जब उनसे कहते है की हमारी दुकान न दिखने के कारण हमारे व्यवसाय में प्रभाव पड़ रहा है तो उन्हें इन बातो से कोई प्रभाव नहीं पड़ता बोलके अपनी मनमानी करते है वहा चारो तरफ मोड़ होने के कारण वाहन तेज गति से आते जाते रहते है जिससे आय दिन छोटे बड़ी दुर्घटना होती रहती है वाहन वाले भी वाहन को बनवा रहे हैं
ऐसा बहाना करके मनमाने तरीके से पुरे दिन गाडियां खड़े करके दुसरे व्यवसाइयो को प्रभावित करते है जिनके ऊपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही क्या प्रशासन उस दिन का इंतजार कर रही है जब वहा कोई बड़ी दुर्घटना से किसी का जीवन समाप्त होगा या उन गैरेज वालो के ऊपर कोई कार्यवाही करके दुर्घटनाओं की संभावना को कम करती है