संवाददाता शेख असलम
दरअसल मामला उमरिया जिले के तहसील पाली ग्राम तूबिया थाना चंदिया का है, जहां पर एक ही परिवार के लोगों में आपसी रंजिश की वजह से खूनी संघर्ष,
रात 8:30 बजे कुएं के पानी को निकालने के नाम पर एक ही परिवार के लोगों में बस शुरू हो जाता है, खेल का रूप ले लेता है, जुबेर का परिवार एक तरफ रहता है जमीला बेटा आबिद बेटी आबिदा वहीं दूसरी तरफ उनकी बहू बड़े भाई की परिवार रहता है,
पानी की बात को विवाद को लेकर मामला इतना तूल पकड़ लिया कि बहु ने अपने ससुर और देवर को बुला लिया, जो कुल्हाड़ी परसा तलवार और चाकू और डंडा लेकर पीड़ित के परिवार पर टूट पड़े जिसमें घर के मुखिया जुबेर को सर में गंभीर रूप से कुल्हाड़ी का वार किया गया बीच-बचाव करने आए उनके बेटे आबिद पर भी कुल्हाड़ी से तीन बार बार किया गया जिससे वह गंभीर होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, दूसरे पक्ष से शब्बीर खान और उसके तीन बेटे बहू और उसकी की बीवी, दूसरे परिवार वालों के ऊपर आबिदा 22 वर्ष उनकी मां जमीला जिनके सर और हाथ पैर में चोट आई है, बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में जमीन के पुराने मामले को कई बार विवाद हो चुका है, मामले की जानकारी उनकी बेटी ने फोन पर ही 112 को दी, 112 ने जिला उमरियाअस्पताल को पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है खबर लिखे जाने तक मेडिकल कॉलेज में अभी उनका इलाज जारी है,